संतकबीरनगर – हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद की जीत के नायक कद्दावर सपा नेता केडी यादव ने मुस्लिम समुदाय से लेकर पूरे जनपदवासियों को ईद उल अजहा की बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश में केडी यादव ने कहा कि यह पर्व हमें यह सीख देता है कि हम अपनी इच्छाओं और भौतिक सुखों को अल्लाह की इच्छा के ऊपर न माने। यह त्योहार हमें गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने और दूसरे के प्रति दयालु और उदार होने का भी प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार त्याग, समर्पण और ईश्वर के प्रति भक्ति का भी त्योहार है। उन्होंने कुर्बानी के महत्व को बताते हुए कहा कि बकरीद ईद सिर्फ जानवरों की बलि देने तक सीमित नहीं है। यह त्याग, समर्पण और ईश्वर के प्रति भक्ति का भी त्योहार है। यह त्योहार सामुदायिक भावना और भाईचारे को बढ़ावा देने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।
यह मोहब्बत का पैगाम देने वाले त्योहार है – केडी
सपा नेता केडी यादव ने बकरीद त्योहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बकरीद हमें मोहब्बत भाईचारे का पैगाम देती है। इस मुबारक दिन में हमें मजहब से ऊपर उठकर गरीब बेसहारा इंसानों की मदद करनी चाहिए। केडी यादव ने कहा कि हम सभी को त्याग और समर्पण की भावना के साथ काम करना चाहिए।