Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय के बाईपास चौराहे से सटे बड़ौदा यूपी बैंक के निकट स्थित "विवेका फ़िज़ियोथेरेपी एंड चाइल्ड रिहैब्लिटेशन सेंटर" उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जिनके बच्चे किन्ही कारणों बस सही से चल फिर नही पा रहे हैं अथवा वे लोग जो उम्र के साथ कमर दर्द, पीठ दर्द, गठिया, फालिज अथवा लकवा आदि की समस्या से परेशान हैं। यहां पर नियुक्त कन्सल्टेंट फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ विवेक कुमार शारीरिक विकार के शिकार हुए बच्चों का इलाज कर उन्हे चलने फिरने लायक बना रहे हैं। इसके साथ ही साथ मौजूदा वक्त में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों में तेजी के साथ बढ़ते टेनिस एल्बो और लिगामेंट की समस्या को भी डॉक्टर विवेक बड़ी ही आसानी से दूर कर रहें है। हड्डी से जुड़ी तमाम परेशानियों से निजात पाने के लिए मरीजों को सुबह से लेकर शाम तक सेंटर पहुंचना ये दर्शाता भी है कि उन्हें बेहतर इलाज मिल रहा है। प्राय: ये भी देखने को मिलता है कि आपरेशन बाद विभिन्न तरीके की समस्याओं से लोग झेलते है और अज्ञानता बस इलाज के लिए दूर शहरों की तरफ रुख कर खुद का महंगा इलाज तो करवाते है पर उन्हे आराम नही मिलता है और वे सब ये सोच के खुद को दिलासा देकर चुपचाप घर बैठ जाते है कि ईश्वर की शायद यही इच्छा है।हालांकि ईश्वरीय इच्छा ही सर्वोपर्री है पर कुछ ऐसे भी डॉक्टर है जिन्हे धरती का भगवान भी कहा जाता है, ऐसे ही धरती के इस भगवान यानी डॉ विवेक कम फीस लेकर हड्डी रोग से ग्रस्त मरीजों का इलाज कर रहें हैं।

हड्डी रोगियों के लिए वरदान है “विवेका फ़िज़ियोथेरेपी एंड चाइल्ड रिहैब्लिटेशन सेंटर”

संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय के बाईपास चौराहे से सटे बड़ौदा यूपी बैंक के निकट स्थित “विवेका फ़िज़ियोथेरेपी एंड चाइल्ड रिहैब्लिटेशन सेंटर” उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जिनके बच्चे किन्ही कारणों बस सही से चल फिर नही पा रहे हैं अथवा वे लोग जो उम्र के साथ कमर दर्द, पीठ दर्द, गठिया, फालिज अथवा लकवा आदि की समस्या से परेशान हैं। यहां पर नियुक्त कन्सल्टेंट फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ विवेक कुमार शारीरिक विकार के शिकार हुए बच्चों का इलाज कर उन्हे चलने फिरने लायक बना रहे हैं। इसके साथ ही साथ मौजूदा वक्त में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों में तेजी के साथ बढ़ते टेनिस एल्बो और लिगामेंट की समस्या को भी डॉक्टर विवेक बड़ी ही आसानी से दूर कर रहें है। हड्डी से जुड़ी तमाम परेशानियों से निजात पाने के लिए मरीजों को सुबह से लेकर शाम तक सेंटर पहुंचना ये दर्शाता भी है कि उन्हें बेहतर इलाज मिल रहा है। प्राय: ये भी देखने को मिलता है कि आपरेशन बाद विभिन्न तरीके की समस्याओं से लोग झेलते है और अज्ञानता बस इलाज के लिए दूर शहरों की तरफ रुख कर खुद का महंगा इलाज तो करवाते है पर उन्हे आराम नही मिलता है और वे सब ये सोच के खुद को दिलासा देकर चुपचाप घर बैठ जाते है कि ईश्वर की शायद यही इच्छा है।हालांकि ईश्वरीय इच्छा ही सर्वोपर्री है पर कुछ ऐसे भी डॉक्टर है जिन्हे धरती का भगवान भी कहा जाता है, ऐसे ही धरती के इस भगवान यानी डॉ विवेक कम फीस लेकर हड्डी रोग से ग्रस्त मरीजों का इलाज कर रहें हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!