अब्दुल अजीम जैसे कार्यकर्ता हैं पार्टी की रीढ़, ऐसे ही जमीनी कार्यकर्ताओं की पार्टी को है जरूरत – डॉ संजय
संतकबीरनगर – जिले में अपने एक दिवसीय प्रवास के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री तथा निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याओं तथा सभी का हाल चाल जाना। NH 28 स्थित अपने आवास पर पहुंचे मंत्री डॉ संजय निषाद ने एक एक कार्यकर्ता से बातचीत करते हुए उनमें ऊर्जा भरा और 2027 विधान सभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लेने का निर्देश दिया। इसी दौरान मंत्री डॉ संजय निषाद के आवास पर पहुंचे पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम ने अपने अध्यक्ष डॉ संजय निषाद को बुके भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। कैबिनेट मंत्री तथा निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम को युवा नेतृत्वकर्ता करार देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अब्दुल अजीम ने जिस ताकत के साथ कार्य किया वह सराहनीय रहा, अब्दुल अजीम की पीठ थपथपाते हुए मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि अब्दुल अजीम जैसे नेता और कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है, आज पार्टी को अब्दुल अजीम जैसे कर्तव्यनिष्ठ और मेहनती नेताओं और कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है और अब्दुल अजीम जैसे युवाओं के हाथ में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दिया गया है। अब जिन्हे जिम्मेदारी सौंपी गई है वो गांव गांव घर घर जाकर निषाद पार्टी की नीतियों और केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता को देंगे। इसके साथ ही ये लोग वास्तविक लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे।