अपने लिए जिए तो क्या जिए ! तू जी ऐ दिल जमाने के लिए!
मशहूर हिंदी फिल्म बादल के इस गीत को खुद के जीवन की गाइड लाइन बना लेने वाले अब्दुल अजीम ने आज फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को खुद की चार पहिया वाहन से अस्पताल पहुंचाकर दोनो की जान बचाई। संतकबीरनगर जिले के टेमा रहमत गांव निवासी अब्दुल अजीम समाजसेवा के जरिए ही राजनीति में एंट्री की और वर्तमान में वो केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोगी राजनैतिक दल निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव है। आपको बता दें कि क्षेत्र के नबीपुर तिनहरी गांव के बीच आमने सामने की टक्कर में दो बाइक सवार घायल होकर तड़प रहे थे। इसी दौरान अपने निजी कार्य से सेमरियावा जा रहे निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम की नजर जब सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े युवकों पर गई तब उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खुद के वाहन में बिठाकर CHC सेमरियावा ले गए जहां दोनो युवकों का इलाज कराया। खबर लिखे जाने तक दोनो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम के इस कार्य की तारीफ स्थानीय लोगों समेत सीएचसी के चिकित्सकों ने करते हुए कहा कि ऐसे लोग सदैव प्रशंसा के पात्र होते है जो दूसरों के मुसीबत में काम आते है। आपको बता दे कि घायलों में एक युवक महुवारी जबकि एक कुसुरु गांव का रहने वाला है।