शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी करें योग-डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी
करें योग और रहे निरोग का निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने दिया संदेश
संतकबीरनगर– आज पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है लोग अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए योग करते हुए नजर आ रहे हैं इसी क्रम में जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जमकर पसीना बहाया तरह तरह के योग आसान करते हुए विद्यालय परिवार ने सभी को अपने दैनिक जीवन में योग करने का संदेश दिया. आपको बता दे की जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने योग करते हुए सभी नियमित योग करने का संदेश दिया. इस दौरान डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करना बेहद जरूरी है योग करने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वही शरीर की तमाम बीमारियां भी योग करने से समाप्त हो जाती हैं अतः सभी को नियमित योग करना चाहिए.निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि योग करने से शरीर निरोग रहता है और सभी बीमारियां खत्म होती हैं नियमित योग करने से हमारे शरीर को काफी लाभ मिलता है उन्होंने सभी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने की अपील की है. इस दौरान उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, बबीता त्रिपाठी, अर्चना पांडे, आरती चौधरी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।