बारिश की छुट्टी के बाद कल से नौनिहाल बच्चों के साथ गुलजार होगा सूर्या कैंपस
नए सत्र में प्रवेश को लेकर जारी है प्रवेश प्रक्रिया
हाई स्कूल में पास 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में जल्द वितरित किया जाएगा टेबलेट
सभी सुविधाओं से लैस है जिले का प्रतिष्ठित शैक्षणिक
संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल
संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र की कक्षाए लगातार संचालित हो रही थी भारी बारिश होने के चलते 9 वी से लेकर 12 तक छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही थे जिला प्रशासन के आदेश के बाद कल से सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौनिहाल छात्र-छात्राओं से गुलजार होगा अपने नियमित समय पर पहुंचकर सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे । छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा और संस्कार के माध्यम से सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कुशल शिक्षक प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं विद्यालय में नए सत्र में प्रवेश को लेकर प्रवेश प्रक्रिया लगातार जारी है जो भी छात्र छात्राएं अपना नामांकन अभी विद्यालय में सुनिश्चित नहीं करा पाए हैं वह समय से पहुंचकर विद्यालय में अपना प्रवेश सुनिश्चित कराते हुए नए सत्र की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। वही लगातार विद्यालय परिवार हाई स्कूल पास 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में हर वर्ष निशुल्क टेबलेट वितरण का कार्यक्रम भी करता है जल्द ही विद्यालय परिवार 11 वी प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में टेबलेट वितरण किया जाएगा । विद्यालय को और हाईटेक बनाते हुए विद्यालय प्रबंध तंत्र में विभिन्न कक्षाओं में अध्यापन करने वाले शिक्षकों के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम का भी आयोजन किया था जल्द ही कुशल शिक्षकों की नियुक्ति करते हुए विद्यालय को और हाईटेक बनाने का काम किया जाएगा। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक डॉ उदय ने बताया कि नए सत्र की कक्षाएं 2 जुलाई से प्रारंभ कर दी गई है छात्र-छात्राएं विद्यालय में पहुंचकर नए सत्र की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं विद्यालय के कुशल शिक्षक बेहतर शिक्षा संस्कार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं डॉ उदय ने अपील की है जो भी छात्र-छात्राएं अभी तक अपना नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित नहीं करा पाए हैं वह समय से पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें जिससे नए सत्र की कक्षाओं में बैठने का मौका मिले। डॉ उदय ने कहा कि जिस तरीके से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करते हुए जिले में एक नया मुकाम हासिल किया है वह बेहद सराहनीय है छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा संस्कार और खेल के प्रति आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर है छात्र छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित किया जाता है।