संतकबीरनगर जिले की बखिरा थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। आपको बता दें बखिरा पुलिस के हत्थे चढ़ा यह अभियुक्त गोरखपुर जिले के गीड़ा थाना क्षेत्र के जगदीश पुर गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में बाइक चोरी व सहजनवां थाने में चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। साथ ही बखिरा क्षेत्र में चोरी व लूट के मामले में वांछित था। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्याम मोहन ने बताया कि चौकी प्रभारी बखिरा विनोद कुमार यादव , चौकी प्रभारी दुर्गजोत शम्भू राम, चौकी प्रभारी राजेडीहा अमित कुमार कुशवाहा , हेड़ कांस्टेबल अनिल यादव, शैलेन्द्र यादव अमरेश कुमार के साथ वांछित की तलाश में सहजनवां जाने वाले मार्ग पर पक्षी विहार गेट पर जाल बिछाया गया था। मुखबिर के जरिए जब यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिहटीकर से गेहूंडिला होते हुए बखिरा से सहजनवा जाने वाले मुख्य मार्ग पर आ रहा है और उसके पास चोरी की मोबाइल है। इस सूचना पर गेहूंड़िला जाने वाले रास्ते पर स्कूल में स्थित बाग में छुपकर हम लोगो के द्वारा उसका इंतजार किया जा रहा था कि थोड़ी देर में व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे दौड़कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आजम शेख उर्फ रिहाश पुत्र सिराजुद्दीन उर्फ नन्नू निवासी जगदीशपुर थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर बताया। उसने बताया कि एक मोबाइल गिरा था जिसे वह बेचने जा रहा था।तलाशी में उसके जींस के दाहिने जेब से सैमसंग एंड्राइड मोबाइल एवं बाएं जेब से नारजो एंड्राइड व 120 रुपया बरामद हुआ। चौकी प्रभारी दुर्गजोत शंभू राम ने बताया उक्त मोबाइल सैमसंग थाने में दर्ज मुकदमा में छीनी गई है। आजम शेख ने बताया दूसरा मोबाइल अपने दोस्त से तीन हजार में खरीदा था। पूछताछ में बताया कि 25 फरवरी 24 को बखिरा थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में अपने खाला के घर आया था। 25 अगस्त 24 को जिला अस्पताल से 11 बजे दिन में बिना नंबर की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चुरा लिया था। तीन मार्च 2024 को सुबह आठ बजे अपने खाला के घर से निकला। छिनैती की नियत से मेंहदावल रोड स्थित श्मशान घाट के पास खड़ा था। मेंहदावल से बखिरा की तरफ आ रही टैंपों में एक महिला बैंग टांगें बाएं तरफ बैठी थी। मोटर साइकिल टैंपो के बराबर कर बैंग छीनकर नेदुला चौराहा के आगे नहर पुलिया के निकट वाहन रोककर बैग में देखा तो 930 रुपया ,एक मोबाइल व आधार कार्ड ले लिया, शेष कागजात दाहिने तरफ झांड में फेंक दिया। छीनी गई मोटर साइकिल को खलीलाबाद औद्योगिक क्षेत्र के चौकी से तीन सौ मीटर आगे छोड़ दिया। बताया कि अगले दिन रात में बखिरा बाजार में मंदिर से पहले सड़क पर खड़ी ईको कार का साइलेंसर निकलकर चोरी किया था जो अगले दिन सुबह नेवास बाजार में ठेला लेकर घूम रहे कबाड़ी को बारह सौ में बेच दिया था। अभियुक्त ने बताया कि एक बर्ष पूर्व कोतवाली खलीलाबाद में मोबाइल छिनैती व सहजनवां थाना गोरखपुर से बाइक चोरी के मुकदमें में जेल गया है। साथ में लेकर फेंका गया लेडीज बैग बरामद किया गया। जिसमे एक नोट पैड़ डायरी, एक प्रशिक्षण पुस्तिका , एक चाभी, मेंहदावल स्वास्थ केंद्र की पर्ची व पंपलेट पाया गया। आवश्यक कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया।