जिला कारागार में निरुद्ध कैदी ने एलएडीसीएस चीफ से की पैरवी की मांग संतकबीरनगर : जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव गुरुवार को जिला कारागार में पहुंचे। वहां स्थित लीगल एड क्लिनिक कार्यालय में पहुंचकर विभिन्न बंदियों से मुलाकात किए। इस दौरान अपनी दस माह के बेटी के हत्या के जुर्म में निरुद्ध कैदी ने कहा कि मैं बेकसूर हूं, मेरी पत्नी ने मुझे झूठे मुकदमें में फंसा दिया है। मेरी जमानत न कराकर मेरे मुकदमें का फैसला करा दीजिए।
धर्मसिंहवा थानाक्षेत्र का इटौआ गांव निवासी हरिश्चंद्र का कहना है कि वर्ष 2023 में उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ। उस समय उसके हाथ में दस माह की बच्ची थी। विवाद के दौरान पत्नी को गलती से वह छूटकर जमीन पर गिर गई, जो इलाज के दौरान मार गई। उसकी पत्नी ने थाने में उसके खिलाफ आपराधिक मानव बध का मुकदमा दर्ज करा दिया। अप्रैल 2023 से वह जेल में है। कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के अशरफाबाद निवासी सुनील यादव और सूरज यादव ने अपने मुकदमें की पैरवी कराने हेतु निवेदन किया। दुधारा थानाक्षेत्र के करही गांव निवासी राजकुमार ने कहा कि उसकी पत्नी विवाह के महज तीन माह बाद फांसी लगाकर मर गई। उसकी 10 साल की सजा हो गई है। वह 22 दिसंबर 2023 से जिला कारागार में निरुद्ध है। दर्जनों कैदियों ने अपने विभिन्न समस्या को बताते हुए मुकदमें की पैरवी किए जाने का निवेदन किया। इस दौरान डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय ने उनके पत्रावली का निरीक्षण कर विधिक सहायता दिए जाने की बात कही। असिस्टेंट मो.दानिश व प्रज्ञा श्रीवास्तव ने विभिन्न औपचारिकता पूर्ण कराकर पत्रावली में पैरवी किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, हरिकेश, गीता रानी, जेल पैरालीगल वालंटियर पंकज गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।