उत्तर प्रदेश की सत्ता में हैट्रिक लगाने की कवायद में जुटी बीजेपी अब अपने सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने में लगी है। पारंपरिक वोटरों से लेकर अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने की मुहिम तेज करते हुए शीर्ष नेतृत्व ने अल्पसंख्यक मोर्चा को ये निर्देश जारी किए हैं कि संगठन के जिम्मेदार अल्पसंख्यकों के बीच जाकर उन्हें पार्टी की नीतियों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हे पार्टी का सदस्य बनाएं। इसी कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली ने संतकबीरनगर जिले के सेमरियावा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद सहित कई बड़े मुस्लिम नेताओं को सदस्यता अभियान का प्रमुख बनाते हुए उन्हे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन के द्वारा मिली बड़ी जिम्मेदारी को लेकर सत्यमेव टाइम्स से खास बातचीत करते हुए पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसको पूरा करते हुए अधिक से अधिक अल्पसंख्यक भाइयों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है। पार्टी ने हमेशा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य की है और करती भी रहेगी। उन्होंने कहा कि 2017 से लेकर आजतक प्रदेश में कानून का राज है, किसान खुशहाल है।प्रदेश आर्थिक उन्नति की तरफ है, पूरे प्रदेश में सड़को का जाल बिछ रहा है। अल्पसंख्यकों के हित में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार कई योजनाएं चला रही है जिसे देख आज अल्पसंख्यक समुदाय बड़ी ही तेजी के साथ बीजेपी से जुड़ रहा है।