Hindi News –
गाजियाबाद | UP’s ATS got a big success: बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति की सुधरती जा रही है. इसके बाद भी बांग्लादेश में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां लोग गरीबी रेखा के नीचे जीने को मजबूर हैं. अपराधी प्रवृत्ति के लोग इनकी गरीबी का फायदा उठाने में लगे होते हैं. ऐसे ही 3 आरोपियों को यूपी एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी बांग्लादेश और म्यांमार से छोटे बच्चों और महिलाओं को अवैध रूप से भारत लेकर आते थे. इसके बाद इन्हें बेचने का काम करते थे. एटीएस की टीम को उम्मीद है कि आने वाले समय में इनके द्वारा एक बड़े मानव तस्कर के रैकेट का भंडाफोड़ होने वाला है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने 30 से अधिक अधिकारियों ने 36 घंटे काम कर इस गैंग का भंडाफोड़ किया है.
ATS की टीम ने 5 व्यक्तियों को ग़ाज़ीयाबाद उतारकर पूछताछ की। इनका एक साथी दिल्ली में था, कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से 3 अपराधी हैं और 3 पीड़ित (2 महिलाएं) हैं: प्रशांत कुमार, ADG (कानून व्यवस्था), उत्तर प्रदेश (2/2)
— ANI_HindiNews (@AHindinews)
शादी का झांसा देकर करते थे तस्करी
UP’s ATS got a big success: इस संबंध में एडीजी एलओ ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इनमें से तीन मानव तस्करी से जुड़े हुए आरोपी हैं जबकि 2 नाबालिग पीड़िताएं हैं. उन्होंने बताया कि दोनों ही पीड़िता लड़कियां बांग्लादेश की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इन्हें पहले शादी का झांसा दिया और उसके बाद अवैध रूप से भारत लेकर आ गए.
इसे भी पढ़ें –
ATS टीम को पड़ा चला कि एक शख़्स रोहिंग्या और बांग्लादेशी महिलाओं और बच्चों को अवैध तरीके से भारत में लाकर उन्हें असामाजिक तत्वों को बेच देता है। सूचना मिली कि कुछ रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को ट्रेन से दिल्ली ले जाया जा रहा है: प्रशांत कुमार, ADG(कानून व्यवस्था),यूपी (1/2)
— ANI_HindiNews (@AHindinews)
पूछताछ में कबूली सच्चाई
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपनी सच्चाई कबूल कर ली है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह म्यांमार और बांग्लादेश से बच्चों और युवतियों को लेकर आते थे. उन्होंने बताया कि इनकी फर्जी आईडी भी बना ली जाती थी. पूछताछ के बाद अब पुलिस उन लोगों की तलाश में है जो इनकी मदद किया करते थे. इसके साथ ही पुलिस उन लोगों से यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इसके पहले इन्होंने कितने लोगों की भारत लाया है और उन्हें कहां बेचा है.
इसे भी पढ़ें-
-Hindi News Content By Googled