लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ ने जिलाधिकारी से की औपचारिक मुलाकात
संतकबीरनगर : जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर गुरुवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर से औपचारिक मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामूहिक आपदा पीड़ितों को भी निःशुल्क विधिक सेवा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क न्याय दिलाने के लिए जनपद में संचालित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम निरंतर क्रियाशील है। विगत मई माह से सिस्टम जनपद के लोगों को निःशुल्क पैरवी का लाभ प्रदान कर रहा है। जिला कारागार में निरुद्ध ऐसे कैदी जिनके मुकदमों की पैरवी निर्धनता के कारण नही हो पा रही है, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की टीम वहां जाकर उन्हें चिन्हित करते हुए त्वरित न्याय दिलाने का कार्य कर रही है। विधिक सेवा का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्तियों को आगे आना चाहिए। मुलाकात के दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी संजीव कुमार पांडेय व असिस्टेंट मो.दानिश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न कार्यों के बारे में चर्चा किया।