संतकबीरनगर जिले में बखिरा थाना क्षेत्र के जिवधरा निवासी चार लोगों के विरुद्ध पुलिस ने आपराधिक कार्य के लिए उकसाना , सार्वजनिक कार्य में बाधा ,लोकसेवक के साथ मारपीट, अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि बीते एक दिसंबर को बखिरा थाना के ग्राम पंचायत जिवधरा के बढ़या बाबू में एसडीएम के निर्देश पर खेल मैदान की भूमि की पैमाईश करने के दौरान विवाद हुआ था।
थाने में दिए गए तहरीर में महुली थाना क्षेत्र के रतन पुर लुतुई निवासी रमेश चंद यादव ने उल्लेख किया है कि वह खलीलाबाद तहसील के बघौली में राजस्व निरीक्षक पद पर कार्यरत हैं i एसडीएम के आदेश पर एक दिसंबर को बखिरा थाना क्षेत्र के जिवधरा बढ्या बाबू में स्थित खेल मैदान गाटा संख्या 338,339,345 सरकारी भूमि का चिन्हाकन करने गया था। जिसका ब्लाक स्तरीय स्वीकृती जिलाधिकारी के निर्देशन में स्वीकृत हुआ है। जिसका शिलान्यास भी हो चूका है। मेरे साथ क्षेत्रीय लेखपा महेश यादव व लेखपाल संजय यादव व लेखपाल श्री दधिच पाल लेखपाल व उपनिरिक्षक राजेश कुमार, कांस्टेबल बालगोविन्द ,आसू यादव के साथ खेल मैदान की सरकारी भूमि की पैमाईश के लिए गए थे। पैमाईश के दौरान बढया बाबू के आकाश सिंह , ध्रुवचन्द्र सिंह , पवन सिंह व अर्जुन सिंह मौके पर पहुंच गये। कहे कि तुम कौन होते हो पैमाईश करने वाले जब एसडीएम आयेगे तब पैमाईश होगी। इसी पर मुझसे व क्षेत्रीय लेखपाल महेश यादव, लेखपाल संजय यादव व लेखपाल श्री दधिच पाल को अपशब्द कहते हुए मारने के लिए दौड़ा लिये। हम सभी किसी तरह भागे तो सभी लोग दौड़ाकर देशी शराब की दुकान देवकली रोड पर लेखपाल संजय यादव को पकड लिये। लाठी – डंडा से लेखपाल संजय यादव को मारने-पीटने लगे। चार पहिया गाड़ी से संजय यादव को बैठाकर अपहरण कर लिये। लोगो द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया व राजस्व टीम को जान से मारने का प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष लाल विहारी निषाद ने बताया चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं। तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।