संतकबीरनगर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के बूधा गांव में आज समाजसेवा, शिक्षा क्षेत्र की जानी मानी हस्तियों के साथ राजनीति जगत के धुरंधरों का आना जाना रहा। अवसर था इलाके के सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक स्व0 अष्टभुजा पांडेय के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का जहां पर पहुंचे दिग्गजों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। बताते चले कि स्व अष्टभुजा पांडेय स्थानीय वरिष्ठ बीजेपी नेता गजेन्द्र पांडे के पिता थे जिनकी बीते दिनों लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था, वे 70 वर्ष के थे।
स्व अष्टभुजा पांडेय के निधन बाद जहां जिले समेत आसपास के जिलों के रहने वालों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी वहीं आज उनके पैतृक आवास पर पहुंचे ब्राह्मण शिरोमणि कहलाने वाले पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के पिता देवरिया के पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी और संतकबीरनगर जिले के सर्वाधिक लोकप्रिय जनप्रिय नेता पूर्व विधायक जय चौबे ने स्व सेवानिवृत शिक्षक स्व0 अष्टभुजा पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली देते हुए उन्हे नमन किया। इस अवसर पर देवरिया जिले के पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी और संतकबीरनगर जिले के पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय चौबे ने कहा कि स्व अष्टभुजा पांडेय जी हम सभी के अभिभावक थे जिन्होंने आजीवन सत्य, शिक्षा और आडंबरों के खिलाफ लड़ाई लड़कर बेटियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि स्व अष्टभुजा पांडेय जी के परिवार से उनका भावनात्मक तथा आत्मीय लगाव वर्षों पुराना है, जब भी मैं उनके पास आता था तब वो हमेशा मुझे अच्छी बातों के लिए ही प्रेरित करते थे,आज के इस युग में उनके जैसा व्यक्तित्व का व्यक्ति मिलना बहुत ही मुश्किल है। इस दौरान परिवार के सदस्यों में शामिल स्व अष्टभुजा पांडेय के पुत्र गजेन्द्र पांडे, पत्रकार अमित पांडे, समेत तमाम स्थानीय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।