सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है कोरोना ने ली पिता की जान,हक के लिए अफ़सरो के दर माथा टेक रहा बेटा....   संतकबीरनगर में डियूटी के दौरान कोविड पॉजिटिव के चपेट में आये मनरेगा कर्मी की मौत के बाद अब अनुकम्पा राशि और पिता के स्थान पर नौकरी की मांग करने वाला युवक विकास भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक चक्कर काट रहा है। पूरा मामला बघौली ब्लॉक का है जहां के मनरेगा सेल में बतौर तकनीकी सहायक के पद पर तैनात रहे शेर बहादुर सिंह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डियूटी के दौरान कोविड पॉजिटिव हो गए थे,जिनका निधन इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में बीते 22 अप्रैल को हो गयी थी। कोविड कि चलते हुई कर्मियों के मौत के मामले स्वयं सीएम योगी ने भी ये घोषणा की थी कि मृत अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी और अनुकम्पा धनराशि दी जाएगी।इसके सम्बन्ध में आयुक्त ग्राम विकास उत्तरप्रदेश ने भी सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों और अतिरिक्त जिला समन्वयक को पत्र भेज शासन की मंशानुरूप कार्य करने का आदेश दिया। लेकिन इसके बावजूद आजतक मृतक मनरेगा कर्मी के बेटे को न अनुकम्पा के आधार पर नौकरी मिली और न ही मृतक के परिजनों को अनुकम्पा राशि। जबकि मृतक मनरेगा कर्मी के बेटे नितेश सिंह उच्च शिक्षा के साथ बीटेक पास है।जिले के मंझरिया गंगा निवासी मृतक के बेटे नीतीश के मुताबिक वो लगातार अफसरों के दर माथा टेक अपनी मांग करते चले आ रहे हैं पर आजतक न उन्हें नौकरी मिली न ही अनुकम्पा राशि।उन्होंने डीएम को भी पत्र देकर मानवीय आधार पर गुहार लगाते हुए खुद के लिए नौकरी और अनुकम्पा राशि जल्द दिलाने की मांग की है

कोरोना ने ली पिता की जान,हक के लिए अफ़सरो के दर माथा टेक रहा बेटा

कोरोना ने ली पिता की जान,हक के लिए अफ़सरो के दर माथा टेक रहा बेटा.

 

संतकबीरनगर में डियूटी के दौरान कोविड पॉजिटिव के चपेट में आये मनरेगा कर्मी की मौत के बाद अब अनुकम्पा राशि और पिता के स्थान पर नौकरी की मांग करने वाला युवक विकास भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक चक्कर काट रहा है।

पूरा मामला बघौली ब्लॉक का है जहां के मनरेगा सेल में बतौर तकनीकी सहायक के पद पर तैनात रहे शेर बहादुर सिंह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डियूटी के दौरान कोविड पॉजिटिव हो गए थे,जिनका निधन इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में बीते 22 अप्रैल को हो गयी थी। कोविड कि चलते हुई कर्मियों के मौत के मामले स्वयं सीएम योगी ने भी ये घोषणा की थी कि मृत अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी और अनुकम्पा धनराशि दी जाएगी।इसके सम्बन्ध में आयुक्त ग्राम विकास उत्तरप्रदेश ने भी सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों और अतिरिक्त जिला समन्वयक को पत्र भेज शासन की मंशानुरूप कार्य करने का आदेश दिया। लेकिन इसके बावजूद आजतक मृतक मनरेगा कर्मी के बेटे को न अनुकम्पा के आधार पर नौकरी मिली और न ही मृतक के परिजनों को अनुकम्पा राशि। जबकि मृतक मनरेगा कर्मी के बेटे नितेश सिंह उच्च शिक्षा के साथ बीटेक पास है।जिले के मंझरिया गंगा निवासी मृतक के बेटे नीतीश के मुताबिक वो लगातार अफसरों के दर माथा टेक अपनी मांग करते चले आ रहे हैं पर आजतक न उन्हें नौकरी मिली न ही अनुकम्पा राशि।उन्होंने डीएम को भी पत्र देकर मानवीय आधार पर गुहार लगाते हुए खुद के लिए नौकरी और अनुकम्पा राशि जल्द दिलाने की मांग की है

Leave a Reply

error: Content is protected !!