ग्रामीणांचल में SR का जलवा बरकरार,CBSE की 10वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
तेरे इरादों में अगर मजबूती है
तो सफलता तेरे नजदीक ही है
अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तो तौलना आसमान बाकी है……
किसी मशहूर शायर की उपरोक्त पंक्तियां संतकबीरनगर जिले के ग्रामीणांचल क्षेत्र नाथनगर में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के होनहार छात्र छात्राओं पर एकदम सटीक बैठती हैं। सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट देने वाले एसआर एकेडमी के बच्चों ने अब हाईस्कूल में बेहतर परिणाम देते हुए संस्थान का मान पूरे जिले में बढ़ाया है। बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन से खुश एसआर एकेडमी परिवार ने सभी टॉप टेन बच्चों को माला पहनाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई देते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें सीबीएसई की हाईस्कूल के आज जारी नतीजों में एसआर एकेडमी का दबदबा इंटरमीडिएट की भांति कायम रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को प्रबंध तंत्र ने सम्मानित किया।बताते चले कि कोरोना काल मे एकेडमी के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा जारी रहे ऑनलाइन पढाई का आज सुखद परिणाम हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में देखने को मिला जहां छात्र सत्यम सिंह 93%, ध्रुव प्रकाश पाण्डेय 91%, जान्हवी मद्धेशिया 91%, शुभ्रा अग्रहरि 90.38% और गरिमा ने 90.3% अंक हासिल कर संस्थान का मान पूरे क्षेत्र में बढ़ाया। बच्चों के इस सफलता से उत्साहित एकेडमी के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है। संसाधनों की किसी भी तरह की कमी आड़े नही आने दी जाएगी।वहीं डिप्टी एमडी मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि संस्थान के एमडी के दिशा निर्देशन और शिक्षक शिक्षिकाओं के कठिन परिश्रम की बदौलत छात्र छात्राएं लगातार सफलता की तरफ अग्रसर हैं। जबकि प्रिंसिपल सजंय शर्मा ने
छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हे बधाई देते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयास की भी सराहना किया।