संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश
Golden Boy “नीरज चोपड़ा” को समाजसेवी “डॉ उदय” ने दी बधाई
संतकबीरनगर-टोक्यो ओलंपिक गेम के भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचने के लिए जिले के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बधाई दी है।नीरज की जीत को युवाओं के लिए एक प्रेरणा बताते हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि नीरज की सफलता पर आज पूरे देश को गर्व है। गोल्डेन बॉय नीरज की जीत को अभूतपूर्व जीत बताते हुए समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने आज जो हासिल किया है वह हमेशा याद रखा जाएगा। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि नीरज की यह जीत भारतीय सेना के लिए एक गौरव की बात है।नीरज चोपड़ा की जीत इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है।समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के एक सप्ताह पहले ही नीरज ने पूरे देश को एक बड़ी जीत दी है जिसके लिए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश को पहला स्वर्ण पदक दिलवा कर तिरंगे का परचम पूरे विश्व में फहरा दिया है।आज पूरा देश नीरज की ऐतिहासिक सफलता पर गर्व कर रहा है।