सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है मैनपुरी -  अमृत महोत्सव के बैनर तले जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए डीएम मैनपुरी की ओर से नई पहल की गई है। आजादी की 74वीं वर्षगांठ को मनाने के बाद शाम को लोग दीपोत्सव मनाया जनपद में इस तरह का ये पहला आयोजन हुआ जिसमें जिलेभर के लोग प्रतिभाग किया आयोजन के लिए डीआईओएस मनोज कुमार वर्मा, बीएसए कमल सिंह, डीपीआरओ स्वामीदीन, पीडी केके सिंह, डीपीओ ज्योति शाक्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इंद्रा सिंह के अलावा एडीएम बीराम, एसडीएम सदर ऋषिराज अलग-अलग स्थानों पर दीपोत्सव कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली सभी निकाय क्षेत्रों में भी दीपोत्सव करने के दिशा निर्देश दिए । जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर कई सार्वजनिक स्थल पर लोगों ने दीपोत्सव किया इसकी अपील भी की गई है। बेहतर दस कार्यक्रमों को डीएम की ओर से सम्मानित किया जाएगा। ईसन नदी में सालों बाद नगर क्षेत्र में पानी आया है। इसके लिए भी लोग उत्साहित हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के सुरक्षित किनारों पर ही दीप प्रवाहित करें। नदी में स्नान न किया जाए और न ही बच्चों को नदी के नजदीक ले जाया जाए।बेहतर दस कार्यक्रमों को जिलाधिकारी करेगे सम्मानित।

मैनपुरी – ईसन नदी पर दीपोत्सव के लिए उमड़ी जनपद के लोगों की भीड़_रिपोर्ट – अवनित मिश्रा 

मैनपुरी –  अमृत महोत्सव के बैनर तले जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए डीएम मैनपुरी की ओर से नई पहल की गई है। आजादी की 74वीं वर्षगांठ को मनाने के बाद शाम को लोग दीपोत्सव मनाया जनपद में इस तरह का ये पहला आयोजन हुआ जिसमें जिलेभर के लोग प्रतिभाग किया आयोजन के लिए डीआईओएस मनोज कुमार वर्मा, बीएसए कमल सिंह, डीपीआरओ स्वामीदीन, पीडी केके सिंह, डीपीओ ज्योति शाक्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इंद्रा सिंह के अलावा एडीएम बीराम, एसडीएम सदर ऋषिराज अलग-अलग स्थानों पर दीपोत्सव कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली सभी निकाय क्षेत्रों में भी दीपोत्सव करने के दिशा निर्देश दिए ।

जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर कई सार्वजनिक स्थल पर लोगों ने दीपोत्सव किया इसकी अपील भी की गई है। बेहतर दस कार्यक्रमों को डीएम की ओर से सम्मानित किया जाएगा। ईसन नदी में सालों बाद नगर क्षेत्र में पानी आया है। इसके लिए भी लोग उत्साहित हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के सुरक्षित किनारों पर ही दीप प्रवाहित करें। नदी में स्नान न किया जाए और न ही बच्चों को नदी के नजदीक ले जाया जाए।बेहतर दस कार्यक्रमों को जिलाधिकारी करेगे सम्मानित।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!