गोरखपुर – स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में रविवार को आयोजित कायाकल्प पुरस्कार समारोह में जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया । उनके द्वारा 10 स्वास्थ्यकर्मियों को दिए गये सम्मान के बाद प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने 40 अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया । कोविड के बीच वर्ष 2020-21 में जिला अस्पताल को तीसरी बार मिले कायाकल्प अवार्ड में इन 50 स्वास्थ्यकर्मियों ने विशेष सहयोग दिया था।
जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अंबुज श्रीवास्तव ने बताया कि दिसम्बर 2020 में अस्पताल का वर्चुअल मूल्यांकन राज्य स्तरीय टीम के द्वारा किया गया था। इस कार्य में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव की देखरेख में जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ. मुस्तफा खान, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. मुकुल, सहयोगी अंबिका, हेल्प डेस्क मैनेजर ब्रह्मलाल ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टॉफ के साथ मिल कर योगदान दिया । अस्पताल को तीसरी बार कायाकल्प मिल सके इसके लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने दिन रात मेहनत कर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दीं । सभी के सहयोग से जिला अस्पताल को 20वां स्थान प्राप्त हुआ । इस रैकिंग को और भी सुधारने का प्रयास होगा । आयोजन में कायाकल्प के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. नंद कुमार को भी सम्मानित किया गया ।
👉 इन्हें मिला सम्मान –
डॉ. अरूण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. शहनवाज, डॉ. बीके सुमन, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. जेएसपी सिंह, डॉ. केएम सिंह, डॉ. एसके यादव, डॉ. नवीन कुमार, इंद्रा पांडेय, मंजूरानी, डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी एश्योरेंस यूनिट, अरविंद पांडेय, डॉ. मुकुल, ब्रह्मालाल, अंबिका, संगीता पाठक, चंद्रमा, यास्मिन, अस्मिता, राधिका, जाहिदा, श्रीनिवास, रमेश, मीना, भाष्कर, नसीम, माहेश्वरी, श्रीधर, अब्दुल्ला, गंगासागर, अरविंद सिंह, डीके सिंह, एसआर त्रिपाठी, तनवीर हुसैन, अजीत प्रताप, रामेश्वर, एसपी चौहान, संजय, संतोष, मनीष, असलम, पवन, दीपक, सहजाते, तनवीर, कन्हैया, कामरान, रहीश, सफीक और मुनीर ।
👉 इन थीम्स पर हुआ था मूल्यांकन –
अस्पताल का रखरखाव
स्वच्छता व साफ-सफाई
बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट
इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज
हाईजीन प्रमोशन
सपोर्ट सर्विसेज
बियांड बाउंड्री