एजेंसी के जिम्मेदारों ने “व्यक्ति विशेष-डॉ उदय” का किया ज़ोरदार स्वागत…
संतकबीरनगर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कई मापदंड स्थापित करने के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में अनेकों नज़ीर पेश कर मानवता की मिसाल बने व्यक्ति विशेष डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला आज नाथनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित एके मेडिकल एजेंसी पहुंचा जहाँ पर एजेंसी के जिम्मेदारों ने उन्हें फूल मालाओं से लादते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि जिले के ग्राम सभा ओनविलाई(ओनिया ) के रहने वाले एजेंसी मालिक के बुलावे पर नाथनगर पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का एजेंसी मालिक ने युवा समाजसेवी आलोक उपाध्याय के नेतृत्व में ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवी डॉ उदय के साथ उनके परम शिष्य व जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, नेता रविंद्र यादव, अंकित पाल, सुभाष पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहें। स्वागत के उपरांत समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने परम शिष्य समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के साथ संयुक्त रूप से मेडिकल एजेंसी का फीताकाट कर भव्य उद्घाटन किया।इस अवसर पर समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पिछड़े नाथनगर इलाके में मेडिकल एजेंसी की जरूरत पहले से ही महसूस की जा रही थी जो आज जाकर पूरी हुई। उन्होंने कहा कि चिकित्सको के सुझाये बड़ी कम्पनियों की दवाइयां स्थानीय बाजार में नही मिलने से क्षेत्र की लाखों आबादी को रोजाना खलीलाबाद के चक्कर लगाने पड़ते थे जिन्हें अब बड़ी राहत मिलेगी।बीमार लोगों के इलाज हेतु जीवन रक्षक दवाइयां अब लोगों को एके मेडिकल एजेंसी से ही मिल जाया करेंगी।