संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या एकेडमी में लंबे अंतराल के बाद कल से यानी 17 अगस्त से दुबारा रौनक लौट आएगी। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दूसरे चरण के चलते महीनों से बन्द रही ऑफलाइन कक्षाएं कल से पुनः चालू हो जाएंगी। लॉक डाउन के दौरान मजबूती के साथ ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित कर छात्र छात्राओं के भविष्य को उज्ज्वल करने वाले सूर्या एकेडमी में कल से सरकारी निर्देशो और सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन के साथ कक्षा 9 से लेकर 12 वीं तक क बच्चें ऑफलाइन स्टडी यानी क्लास रूम की पढ़ाई करते नजर आएंगे। सरकार के द्वारा मिले निर्देशो के क्रम में अपनी सभी तैयारियों को मुक्कमल कर चुके सूर्या एकेडमी के जिम्मेदार कल से कोविड प्रोटोकॉल को मेंटेन करते हुए कक्षाएँ शुरू कर रहें हैं।एकेडमी के प्रबंध निदेशक उदारवादी क्षवि के धनी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के द्वारा कोविड संकट काल मे जहां पहले भी अभिभावकों को राहत देते हुए उनके पाल्यों की फीस 3 महीने के लिए माफ की थी वहीं इस बार भी प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं की फीस 3 महीने के लिए माफ करते हुए उन्होंने अभिभावकों को बड़ी राहत दी हैं। कल से शुरू होने वाले ऑफलाइन कक्षाओं के सकुशल संचालन को लेकर उन्होंने एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए। महीने के लंबे अंतराल पर एकेडमी पहुंचे बच्चों ने क्लासरूम की पढ़ाई की। लंबे अंतराल पर शुरू हुई कक्षाओं को लेकर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लास के बाद अब बच्चें ऑफलाइन पढाई यानी क्लास रूम में पढ़ने के लिए कल से आएंगे। सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं जो अबतक ऑनलाइन तरीके से उन्हें पढ़ा रहे थे अब सभी को वो क्लास रूम में पढ़ाते नजर आएंगे। वहीं प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड मानकों के अनुपालन के प्रति एकेडमी प्रबंध तंत्र पूरी तरह से एलर्ट है, हमारे यहां के सभी टीचरों का कोविड वैक्सिनेशन पहले ही हो चुका है, कल से शुरू होने जा रहे कक्षाओं के मद्देनजर प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभिभावकों की अनुमति पत्र लेकर सभी छात्र कल से क्लास रूम की पढ़ाई करते नजर आएंगे। तीन महीने की फीसमाफी के बारे में बताते हुए उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील किया कि अपने पाल्यों के बेहतर भविष्य के लिए जल्द से जल्द सभी एडमिशन कराना सुनिश्चित करा लें।