संतकबीरनगर – उद्योग विभाग द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित निकट डीघा एक हाल में 10 दिवसीय ओडीओपी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ बुधवार को शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने किया। इस अवसर पर सभी पंजीकृत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आवेदन कर्ता उपस्थित रहे। उपायुक्त उद्योग ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगो का स्वागत करते हुए उनसे आपेक्षा किया कि आगामी 10 दिनों तक कार्यशाला में पहुॅचकर सम्बन्धित ट्रेड का प्रशिक्षण प्रशिक्षु से प्राप्त करें। यह उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण होगा। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में हस्तशिल्प लघु उद्यम विशिष्ट उत्पाद है जिनकी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में एक विशिष्ट उत्पाद का चिन्हांकन करते हुए उनको सुविधा और सहायता दिए जाने हेतु एक जनपद एक उत्पाद योजना 2018 में लागू किया गया है। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुभाष शुक्ला ने किया। इस योजना में जनपद में होजरी उत्पाद एवं पीतल के बर्तन से बने उत्पाद को चिन्हित किया गया है। प्रशिक्षण योजना में उत्पाद से संबंधित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण क्राफ्ट की बेसिक एवं एडवांस ट्रेनिंग विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से प्रदान करने हेतु ओडीओपी उत्पादों की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में कुशल कार्य बल्कि वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, तदुपरांत टूल किट का वितरण किया जाता है। जिससे स्वरोजगार रोजगार का सृजन हो सके। खलीलाबाद में एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना अंतर्गत 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र के कर कमलों द्वारा किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोजक नामित संस्था यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंटस लिमिटेड उत्तर प्रदेश द्वारा 25 अगस्त से 4 सितंबर 2021 तक कराया जाएगा, इसमें कुल 200 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में राजकुमार शर्मा उपायुक्त उद्योग, आशीष सिंह, कार्यालय के कर्मचारी गण तथा प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था के संयोजक सतीश चंद्र तिवारी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।