संतकबीरनगर – जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद संतकबीरनगर कोविड संक्रमण से मुक्त है। इसकी पुष्टि शासन द्वारा भी की गई है जिसमें और जनपद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है लेकिन अभी जनपदवासियों को कोविड से सतर्क रहना है। कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए सर्वप्रथम बचाव आवश्यक है। कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक दूरी, घरो से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग, साबुन से हाथ धुलना तथा कोविड टीकाकरण का प्रथम एवं दूसरा डोज अवश्य लगवाये। जिससे जीवन सुरक्षित रहे। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन लगातार जनपदवासियों के स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में तत्पर है। शरीर के अन्दर किसी प्रकार का सिमटम आने पर निकटतम सरकारी अस्पताल के चिकित्सको से स्वास्थ्य परामर्श अवश्य लें। झोलाछाप डाक्टरो से बचने की आवश्यकता है।