संतकबीरनगर – भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सतविन्दर पाल सिंह जज्जी के साथ मुरलीधर जायसवाल, कमलेश जायसवाल, विनोद अग्रहरि ने बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन देकर कहा है कि खलीलाबाद शहर के नूर मस्जिद से शुरू होने वाला ओवरब्रिज सड़क तथा समय माता मंदिर से मेंहदावल बाईपास की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर जगह-जगह गढ्ढो में तब्दील हो गया है क्षतिग्रस्त सड़क से आये दिन राहगीर व वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। जनहित में सड़क का निर्माण बहुत जरूरी है। सतविन्दर पाल जज्जी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग को सड़क दुरूस्त करने के लिए निर्देश दिया है।