संतकबीरनगर – आप पार्टी ने मटका फोड़ो आंदोलन बुद्धवार को जिलाधिकारी कार्यालय मटका लेकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के भारी संख्या में पदाधिकारी जल संरक्षण अभियान में हुए अरबो-खरबों के घोटालों के विरोध में मटका फोड़ अपना विरोध प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा कि योगी-मोदी सरकार के घोटाले पर जांच की मांग कर जनता के पैसे का हिसाब मांगा जाएगा। जिले में विकास के नाम पर न सड़क ठीक है, न स्कूल ठीक हैं, न स्वास्थ सुविधाएं ठीक है। जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्यों को 1 लाख 20 हजार करोड़ का आवंटन किया गया था। लेकिन इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किए गए लगभग हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सौम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के क्रियान्वयन में भारी आर्थिक अनियमिततायें सामने आयी है। प्रदर्शन करने वालो में बलवंत राय, राम निवास मौर्य, तीरथ अग्रहरि, प्रतिमा यादव, श्याम यादव, अनुराग जायसवाल, ब्रह्मदेव सिंह, जनार्दन यादव, राजेन्द्र प्रसाद पाल, मयंक धर सिंह सहित आप पार्टी के पदाधिकारी शामिल रहे।