संतकबीरनगर – पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में व्यापारियों व पेट्रोल पंप संगठन के सदस्यों के साथ उनके समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मासिक गोष्ठी की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी विभिन्न पहलुओं पर व्यापक रुप से विचार विमर्श किया गया, जिसमे व्यापारियों द्वारा मुख्य रुप से यातायात व्यवस्था व पार्किंग की समस्या के बारे मे जानकारी लिया जिसके निदान हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया व पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति आश्वश्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि यदि कोई व्यापारी बंधु/व्यक्ति एक लाख या उससे अधिक नकद लेकर या इससे अधिक के जेवर आदि लेकर कहीं जाता है, तो वह सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित थाने से पुलिस सुरक्षा मांग सकता है, ऐसी दशा में संबंधित व्यक्ति को तत्काल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों व पेट्रोल पंप मालिकों को अपने-अपने दुकानों व पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व निष्क्रिय कैमरों की मरम्मत हेतु सुझाव दिये गये, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कैमरे हमारे 24 घंटे काम करते हैं जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है अपराध होने पर पुलिस के भी सहायक होते हैं, अपराध के दृष्टिगत कैमरे रोड साइट की तरफ लगवाने हेतु सुझाव दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत यूपी-112 तथा स्थानीय पुलिस की गाड़ियां महत्वपूर्ण स्थानों / व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आस पास 24 घण्टे भ्रमण करती रहती है, किसी भी प्रकार की आशंका होने पर अविलंब पुलिस को सूचना दें, जिससे समय रहते कानूनी कार्यवाही की जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया तथा व्यापारी बंधुओं को निरंतर सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस द्वारा उनसे लगातार संपर्क करने के लिए भी बताया गया।