संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं के साथ केक काटकर देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई। आपको बता दें कि हर साल 05 सितंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई जाती है लेकिन इस बार उनकी जयंती का दिन रविवार पड़ने पर कोविड नियमों के चलते एकेडमी प्रबंध तंत्र ने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक सादा समारोह का आयोजन कर उनका जन्मदिन मनाया। इस दौरान
सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने उन्हें प्रतीक स्वरूप कलम भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि गुरू सर्वोच्च होता है। हर किसी को गुरू का आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु ही ऐसा व्यक्ति होता है जो निस्वार्थ भाव से यह चाहता है कि उसका शिष्य उससे बेहतर मुकाम पर जाए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक बिना किसी भेदभाव के अपने छात्रों को शिक्षा देने का काम करें । एक अच्छे शिक्षक को इस बात का सदैव ध्यान देना चाहिए। एकेडमी की एक्जीक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक शिक्षा देने के साथ ही खुद को सामाजिक विकारों से भी दूर रखें । तभी एक अच्छे शिक्षक की अवधारणा को सिद्ध किया जा सकता है। वहीं एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि हर वर्ष हम सभी बच्चों के साथ धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाते थे लेकिन कोविड नियमो के चलते इस साल हम सभी ने प्रबंध तंत्र के साथ मिलकर शिक्षक दिवस मनाया।प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से ये कामना किया कि कोरोना महामारी का शीघ्र अंत हो ताकि अगली बार हम सभी मिलजुलकर बेहतर ढंग से इस दिवस को भव्य रूप से मना सकें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, जीपीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य सीपी श्रीवास्तव, शुभी देवी महिला पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ चिंतामणि उपाध्याय, एकेडमी के वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी,अशोक चौबे, पवन मिश्रा, इश्तियाक अहमद, संजय जायसवाल, अविनाश श्रीवास्तव, बलराम उपाध्याय, शिवचरण पांडे, अष्टभुजा त्रिपाठी, विंदेश्वरी प्रसाद, तपस्या रानी सिंह, बबिता त्रिपाठी, अर्चना त्रिपाठी, प्रतिभा श्रीवास्तव, मरियम खान, रिचा उपाध्याय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।