यूपी के संतकबीरनगर जिले में बाढ़ का कहर जारी है, जिले में बहने वाली कुल 4 नदियों में जहां घाघरा और राप्ती अपने खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है वहीं छोटी नदियों में शुमार आमी और कुआनो भी जमकर कहर बरपा रही है। जिले के धनघटा क्षेत्र की घाघरा और मेंहदावल क्षेत्र की राप्ती नदी उफान पर है जिसके जद में आए सैकड़ों गाँव पूरी तरह से जलमग्न हो चले हैं, छोटे नाले और पुलिया बाढ़ की चपेट में आने से टूट चले है, गाँवो की सड़कों समेत सैकड़ो गाँव जलमग्न हो चले है। गाँवो में लगातार बाढ़ का पानी घुस रहा है,लोग दहशत में है और गाँव छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन कर रहें हैं। बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए हमारे संवाददाता पंकज गुप्ता खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में बहने वाली आमी नदी के तट पर पहुंच स्थिति का जायज़ा लिया और बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों से बातचीत की।ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया कि कई गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न है, नाव के जरिये सभी पलायन कर दूसरे सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहें है,प्रशासन पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार उनकी मदद को आगे नही आया और न ही कोई सुविधाएं ही पहुंची हैं