अंबेडकरनगर – विश्व प्रसिद्ध दरगाह सैय्यद अशरफ जहांगीर सिमनानी के 635वाँ सालाना उर्स शुरू हो चुका है साथ ही खिरका पोसी की भी रस्म परंपरानुसार अदा की जा रही है 25 मोहर्रम के सज्जादा नशीन सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ, मोईन मियां ने खिरका पोसी व गागर चादर की रस्म अदा की 25 मोहर्रम को अपनी खानकाह ,खानकाहे, अशराफिया , हुसैनिया,से खिरका मुबारक पहन कर दरगाह की सहन में जाते है इसी बीच मोईन मियां का मुरीदो व जायरीनों द्वारा जमकर स्वागत भी किया गया साथ ही मकानों के छतो से फूल बरसाया गया और मखदूम पाक व मोईन उल मशाएख के नारे लगाते हुए दरगाह की सहन पर पहुंचे आपको बताते चलें कि रूहानी इलाज का केंद्र माने जाने वाली दरगाह सुल्तान सैय्यद अशरफ जहांगीर सिमनानी के सहन में मोईन मियां ने खड़े होकर खिरका मुबारक की जियारत कराई जियारत करने को जायरीनों की उमड़ी भीड़ सभी ने रो रो कर दुआएं व मन्नाते भी मांगी उसके बाद दुआ ख्वानी हुई जिसमे मोईन मियां ने दुआ की मुल्क में अम्न चैन व सभी की सलामती के लिए दुआ की( मोईन मियां ) ने कहा कि देश व प्रदेश वासियों से मेरा कहना है कि आपसी भाईचारा बनाए रखे साथ ही अपील करते हुए कहा कि मखदूम पाक के उर्स के मौके पर गरीब बेसहारा परेशान हाल लोगो की मदद करें और ज्यादा से ज्यादा चैरिटी करे और अपने अपने घरों में मखदूम पाक के नाम से फातिहा कराएं व उनकी बारगाह में खिराजे अकीदत पेश करें कोरोना गाइड लाइन का गंभीरता से पालन कराने के लिए पुलिस फोर्स भारी संख्या में मौजूद रही खिरका पोसी की रस्म में सैय्यद अली अशरफ पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री महाराष्ट्र सैय्यद अहसन अशरफ, एडवोकेट सैय्यद अहमद हसन, सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद नजमुद्दीन अशरफ अरशद मियां, सैय्यद मोहम्मद अशरफ, बड़े बाबू.सैय्यद आले मुस्तफा अशरफ, छोटे बाबू.सैय्यद अजीज अशरफ, नदीम खान ,फरहान खान,राज खान, किछौछा चौकी इंचार्ज अमरनाथ यादव पुलिस बल लेकर मौजूद रहे।