संतकबीरनगर – नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बोर्ड की बैठक, पालिका की आय बढ़ाने, बारिश के कारण जलनिकासी के लिए जगह – जगह तोड़े गए सैफन को चौड़ा करके सैफन पाइप डालने, साफ -सफाई, पथ प्रकाश, मेंहदावल बाइपास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने सहित अन्य कार्याे पर विचार विमर्श कर सहमति बनी। इसके उपरांत कोरोना काल मे अपनी जान गवाने वाले लोगो के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक वितरित किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने किया आर ओ प्लांट का उदघाटन शहर के बगहिया पूर्वी वार्ड के कांशीराम आवास पर पहुँच नगर पालिका अध्यक्ष ने किया आर ओ वाटर प्लांट का उदघाटन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि काशीराम आवास के लोगो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस वार्ड के लोगो को इस आर ओ प्लांट लगाया गया है, इस प्लांट के लगने से यहां के लोगो की पेयजल की समस्या का निराकरण हो जाएगा और लोगो को अशुद्ध जल द्वारा जनित रोगों से राहत भी मिलेगी। इसके उपरांत वार्ड का दौरा कर वार्ड की समस्याओं को भी जाना और जल्द ही निराकरण कराने का आस्वासन भी दिया। इन दौरान सभासद धर्मेंद्र कुमार, विनोद जायसवाल, विपिन जायसवाल, कवलजीत सिंह काके, शैलेश गौतम, पंकज मिश्रा, असलम अंसारी, सुनील प्रजापति, अरुणेंद्र सिंह, रिंकू सिंह श्रीनेत, श्याम नारायण तिवारी, राजन यादव, अनिल पासवान, अंगद विश्वकर्मा, राना यादव, रविन्द्र यादव, सूर्य प्रकाश चौधरी, दिग्विजय यादव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।