संतकबीरनगर– वैश्विक महामारी कोविड के कारण सरकारी समेत गैर सरकारी स्कूलों में जब ताला लटक रहा था तब जिले के रमवापुर स्थित सरकारी स्कूल के गुरु अरविंद चौधरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देकर उनका भविष्य सवांर रहे थे। प्राथमिक शिक्षा की बेहतरी में उनके द्वारा दिये गए सराहनीय योगदान और ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के साथ छात्र संख्या बढ़ाने की गूंज जब आलाधिकारियों के कानों तक पहुंची तब अफसरों ने इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्हें प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।कलेक्ट्रेट सभागार में देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान एडीएम मनोज सिंह,बेसिक शिक्षा अधिकारी गिरीश सिंह ने गुरु अरविंद चौधरी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अफसरों ने शिक्षक अरविंद चौधरी के द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे ही शिक्षकों की आज जरूरत है जिनके माध्यम से नौनिहालों का भविष्य सवांरा जा सकता है।