वाराणसी – नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने सोमवार को विभिन्न कार्यों के भुगतान के संबंध में नगर निगम वाराणसी के सभी अधिकारियों और पंजीकृत ठेकेदारों की बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने अधिकारियों- कर्मचारियों और ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को रिश्वत लेने की जानकारी प्राप्त होती है तो दोनों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
इसके साथ ही नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अकारण किसी की पत्रावली नहीं रोकी जायेगी, समय से आवश्यक कार्रवाई की जाये। नगर आयुक्त ने बताया कि आये दिन ठेकेदार विभागों से पत्रावलियां प्राप्त के लिए विभागों में कार्रवाई के लिए घूमते रहते हैं।
इस सम्बन्ध में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी विभाग का अधिकारी या कर्मचारी किसी भी प्रकार की पत्रावली ठेकेदार को नहीं देगा, यदि किसी भी विभाग की पत्रावली किसी भी ठेकेदार के पास पायी जाती है, तो सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष व पटल सहायक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।