मेहदावल – तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नचनी में मनीष पांडेय ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर यह आरोप लगाया है कि उनके ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक पद के लिए कुल 6 लोगों ने आवेदन किया था।4 जुलाई को जब फाइनल सूची प्रकाशित की गई तो मेरिट के आधार पर मनीष पांडेय का चयन हुआ जिसकी सूचना प्राथमिक विद्यालय खजुरा खुर्द के सूचना बोर्ड पर भी चस्पा की गई थी। लेकिन उनके गांव के ग्राम प्रधान रंगदेव और ए डी पंचायत मेहदावल मिलकर उनके ग्राम विकास अधिकारी पर यह दबाव बना रहे हैं कि उनके चयन को निरस्त करके दूसरे का चयन किया जाय। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच करवाकर चयन में धांधली न करने की मांग की। जिलाधिकारी के साथ साथ मनीष पांडेय माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन, मंडलायुक्त बस्ती, पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश को भी प्रतिलिपि भेजी है।