झाँसी के बड़ागांव गेट बाहर निवासी मंगल सोनी लोहे की दुकान पर मजदूरी का काम करता है मंगल सोनी के पुत्र वेद सोनी को जन्म से ही चलने में समस्या आ रही थी जब उसने डाॅक्टर्स व अन्य परिचितों से सलाह ली तो उन्होंने आर्टिफिशियल कैलीपर जूता बनवाने की सलाह दी लॉकडाउन लग जाने के कारण मंगल सोनी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी जिसके बाद मंगल सोनी को किसी परिचित के माध्यम से सलाह मिली कि सहायता के लिए वे प्रगति रथ संस्था से सम्पर्क करें, मंगल सोनी प्रगतिरथ संस्था के संस्थापक विजय चौहान के पास पहुंचे और अपनी समस्या बतायी, विजय चौहान ने तुरंत मंगल सोनी की आर्थिक मदद की, गल्ला मंडी रोड स्थित डॉ० बुंदेला के यहाँ केलिपर शूज बनवाये जिससे बालक वेद सोनी ठीक से चलने लगा। आज मंगल सोनी अपने बेटे को लेकर प्रगतिरथ संस्था के कार्यालय पहुंचे जहाँ मंगल सोनी ने संस्था का आभार व्यक्त किया समस्त स्टाफ ने वेद सोनी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी और विजय चौहान ने आश्वासन दिया कि भविष्य में कोई भी समस्या आने पर वे बेझिझक संस्था से संपर्क कर सकते हैं।