सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है कौशांबी - जनपद में एक बार फिर अवैध धन वसूलते लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है की हल्का लेखपाल एक वरासत करने के लिए युवक से 5 सौ रुपये की डिमांड करता हैं। जब युवक कहता है कि आप ने पैसो की बात नही की थी तो रिश्वत खोर लेखपाल शिव सागर पांडे अश्लील टिपडी कर मिसाल देता है। पीड़ित युवक पैसा बाद में देने को कह कर दस्तावेज़ देने लगता हैं तो लेखपाल ये कह कर दस्तावेज़ लेने से इनकार कर देता हैं की पैसा और कागज़ साथ मे देने। इस तरह के कागज़ों का ठेर पड़ा हुआ हैं। हालांकि युवक ने बाद में 4 सौ रुपये जेब से निकाल कर लेखपाल को देता हैं। और पूछता है कि कब आप को फोन कर। जिस पर रिश्वतखोर लेखपाल दोबारा अश्लील बात बोलते हुए कहता हैं की मजदूरी मिलने पर हम तुरन्त काम कर देते हैं। आप कानूनगो से मिल लेना। वीडियो के आखिर में लेखपाल ने विभाग के सभी लोगो पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि जब सब काम पैसो से होता है तो हमारे पेट पर क्यों लात मार रहे हो। इस पूरी घटना को पीड़ित ने अपने मोबाइल से रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रिश्वत खोरी का वीडियो वायरल होने पर राजस्व विभाग में हड़कम्प मच गया। वीडियो को सज्ञान में लेते हुए एसडीएम चायल जोति मौर्या ने आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। हालांकि ज़रूरी कामो में बिजी होने के चलते एसडीएम कैमरे के सामने कुछ भी नही बोली। हालांकि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ज़ीरो टॉरलेन्स नीति का संदेश देने के लिये भ्रष्ट कर्मचारियों/अधिकारियों पर रोज़ कार्यवाही का चाबुक चलता है। लेकिन इस कार्यवाही से अवैध वसूली करने वाले सबक नही सिख रहे हैं।

कौशांबी – हल्का लेखपाल का वरासत के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल_रिपोर्ट – राहुल भट्ट 

कौशांबी – जनपद में एक बार फिर अवैध धन वसूलते लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है की हल्का लेखपाल एक वरासत करने के लिए युवक से 5 सौ रुपये की डिमांड करता हैं। जब युवक कहता है कि आप ने पैसो की बात नही की थी तो रिश्वत खोर लेखपाल शिव सागर पांडे अश्लील टिपडी कर मिसाल देता है। पीड़ित युवक पैसा बाद में देने को कह कर दस्तावेज़ देने लगता हैं तो लेखपाल ये कह कर दस्तावेज़ लेने से इनकार कर देता हैं की पैसा और कागज़ साथ मे देने। इस तरह के कागज़ों का ठेर पड़ा हुआ हैं। हालांकि युवक ने बाद में 4 सौ रुपये जेब से निकाल कर लेखपाल को देता हैं। और पूछता है कि कब आप को फोन कर। जिस पर रिश्वतखोर लेखपाल दोबारा अश्लील बात बोलते हुए कहता हैं की मजदूरी मिलने पर हम तुरन्त काम कर देते हैं। आप कानूनगो से मिल लेना। वीडियो के आखिर में लेखपाल ने विभाग के सभी लोगो पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि जब सब काम पैसो से होता है तो हमारे पेट पर क्यों लात मार रहे हो। इस पूरी घटना को पीड़ित ने अपने मोबाइल से रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रिश्वत खोरी का वीडियो वायरल होने पर राजस्व विभाग में हड़कम्प मच गया। वीडियो को सज्ञान में लेते हुए एसडीएम चायल जोति मौर्या ने आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। हालांकि ज़रूरी कामो में बिजी होने के चलते एसडीएम कैमरे के सामने कुछ भी नही बोली। हालांकि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ज़ीरो टॉरलेन्स नीति का संदेश देने के लिये भ्रष्ट कर्मचारियों/अधिकारियों पर रोज़ कार्यवाही का चाबुक चलता है। लेकिन इस कार्यवाही से अवैध वसूली करने वाले सबक नही सिख रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!