सिद्धार्थनगर जिले में हो रहे समूह की महिलाओं के कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया और समूह सखियों से बातचीत की बांसी ब्लाक में चल रहे सेनेटरी पार्ट मशीन का मुख्य विकास अधिकारी व नीति आयोग के ऑफिसर सोम्या पांडेय ने निरीक्षण किया और वहां समूह सखियों से बातचीत की जिले बांसी ब्लॉक परिसर में कार्यरत सभी समूह सखियों से मुलाकात किया और उनके प्रोत्साहन देने के लिए चर्चा की गई नीति आयोग से ऑफिसर सौम्या पांडे मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ब्लॉक परिसर में सबसे पहले सेनेटरी पार्ट मशीन को देखें और वहां कार्यरत समूह सखी से बात किया फिर ब्लॉक परिसर में चल रहे कैंटीन को देखा और वहां समुचित व्यवस्था देने की बात कही वही मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि समूह की महिलाओं का कार्य और प्रोत्साहन देने के लिए सैनेटरी पार्ट मशीन को देखा गया और समूह सखियों से बात की गई अभी तक यहाँ बने 25 हजार पैड बेचे जा चुके हैं इसको प्रत्येक ब्लॉक में लागू करना है उनके मार्केटिंग के लिए दुकानदारों से सीधे संपर्क किया जाएगा और राशन की जो चल रहे दुकान है उनके प्रोत्साहन के लिए उनको समूह की महिला का विशेष फोकस सरकार का है इसलिए नीति आयोग से ऑफिसर सौम्या पांडेय है जो और जनपद है वहां भी यह व्यवस्था लागू किया जाए इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बासी जग प्रवेश खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडेय सहायक विकास अधिकारी जय प्रकाश राय सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।