जहां लोग कोविड 19 के साथ बाढ़ के तबाही का दंश झेल रहे है,वही बाढ़ रहत सामग्री वितरण लिस्ट में नाम डालने के लिए हल्का लेखपाल के द्वारा सुबिधा शुल्क की मांग की जा रही है, ऐसे मे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर बिरोध करते हुए लेखपाल के विरूद्व कार्रवाई की मांग की है।बुधवार को भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुकरपुर चौबे गांव के प्रधान शिव चरन यादव पूर्व प्रधान छेदी यादव सहित गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि हमारा गांव बा़ढ़ के पानी से चारो तरफ करीब दो हफ्ते तक घिरा रहा काफी समस्याओं को झेलने के बाद अब पानी कम होने से कुछ परेशनी कम हुआ।सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाला राशन सामग्री वितरण के लिए लेखपाल सुधीर श्रीवास्तव के द्वारा लाभार्थियों के नाम डालने के लिए प्रति युनिट पचास रूपये की सुबिधा शुल्क की मांग की जा रही जिसका बिरोध करने पर लिस्ट से नाम काटने की धमकी दी जा रही है।गांव के जगदीश चतुर्वेदी, माता प्रसाद,ह्दयराम,नन्दी,राम प्रसाद,आदि ने कहा कि जब हम लोग तहसीलदार या एसडीएम डुमरियागंज को फोन कर शिकायत करने का प्रयास करते है तो उनका फोन नहींं उठता है।इस संबध में उप जिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन ने कहा कि मामले जानकारी उन्हे नही है अगर इस तरह का मामला है तो जांच कर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।