विश्व के शिवधामो के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराएगा पुस्तक……
समाजसेवी डॉ उदय ने पुस्तक “विश्व के शिवधाम” का किया विमोचन…..
संतकबीरनगर– व्यापारी संगठन उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल के द्वारा लिखित धार्मिक पुस्तक “विश्व के शिवधाम” का आज जिले के सर्वाधिक चर्चित सख्शियत समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विमोचन किया। दरअसल संगठन के प्रांतीय महामंत्री पुष्कर चौधरी संगठन के अन्य जिम्मेदारों के साथ सूर्या कैम्पस पहुंचकर इस महत्वपूर्ण धार्मिक पुस्तक को समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को सप्रेम भेंट करते हुए जिले में इसका विमोचन करवाया,पुस्तक विमोचन करने वाले डॉ उदय स्वयं भी संगठन के जिम्मेदार सक्रिय सदस्य हैं जिन्होंने विमोचन के बाद पुस्तक के बारे में बताते हुए कहा कि “पुस्तक के शीर्षक पर यदि गौर करें तो यह पुस्तक भगवान शिव में आस्था रखने वालों के लिए लिखी गयी है, जो पूरे विश्व में बसे शिव धामो के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराएगी।उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल के द्वारा लिखित इस पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि चूंकि वह स्वयं शिवभक्त है इसलिए यह पुस्तक मेरे स्वयं के लिए भी बहुत उपयोगी है।इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री पुष्कर चौधरी ने कहा कि इस पुस्तक में विश्व भर के सभी धार्मिक शिव स्थलों का बखान है जिससे लोग अनभिज्ञ है, यह पुस्तक लोगों के तमाम जिज्ञासाओं को जानने हेतु लिखी है जिसको पढ़ने वाले भगवान शिव के तमाम धामो के बारे में जानकारी पाएंगे।इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष सतीश सिंह, शैलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, विपुल श्रीवास्तव, रत्नेश चतुर्वेदी,बीडी सिंह, मायाराम पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।