थाना राया के गांव नगोड़ा मैं दबंग ने जमीनी विवाद को लेकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से की मारपीट पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई घायल अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि दिनांक 8 सितंबर 2021 बुधवार को गांव नवाड़ा थाना राया क्षेत्र में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही दबंग पड़ोसी ने बुजुर्ग 70 वर्षीय महिला के साथ मारपीट मारपीट कर दी जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों ने आनन-फानन में मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया परंतु पुलिस द्वारा दबंग के प्रति कोई कार्रवाई नहीं की जिस को लेकर परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार मीडिया का लिया सहाारा।
2 दिन पूर्व थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगौड़ा में जमीनी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक पक्ष से दो महिलाओं सहित लगभग 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और इस मारपीट की पीड़ित ने इलाका पुलिस को सूचना दी तो इलाका पुलिस ने उल्टा शिकायतकर्ता को ही हिरासत में ले लिया हे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित देवेंद्र निवासी नगौड़ा थाना राया ने अपने ही पड़ोसियों पर आरोप लगाते हैं बताया है कि सरकार की तरफ से उनको कुछ जमीन दी गई थी और उस जमीन पर कुछ पड़ोस में रहने वाले दबंग लोगों ने अपना कब्जा जमा लिया इसी के चलते पूर्व में भी कई बार उस जमीन को लेकर विवाद हो चुका है और इसी विवाद को लेकर 2 दिन पूर्व भी जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से राजवती पिंकी देवेंद्र वीरेंद्र पर लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया जिसमें 70 वर्षीय वृद्ध अतरो की हालत गंभीर बनी हुई है । पीड़ित का यह भी कहना है कि उन्होंने थाना राया में इस मारपीट की शिकायत की तो उन्होंने उनके पक्ष से ही लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनको अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है।