गोरखपुर – के0आई0पी0 एम0-टेक्निकल कैम्पस, गीडा, द्वारा शनिवार दोपहर 12ः00 बजे गोरखपुर क्लब सभागर में जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती साधना सिंह का अभिनन्दन एक समारोह का आयोजन किया किया गया। इस अभिन्नदन समारोह की अध्यक्षता कैम्पीयरगंज, विधायक मा0 फतेह बहादुर सिंह द्वारा किया गया।
इस अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती साधना सिंह, विषिश्ट अतिथि श्रीमती सत्या पाण्डेय, अध्यक्ष, मा0 फतेह बहादुर सिंह, विषिश्ट अतिथि श्री भिखारी प्रजापति एवं संजय पति त्रिपाठी को सस्था के मैनेजर श्रीमती सुनीता सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, विनोद कुमार सिंह, निदेषक फार्मेसी डा0 जे0एन0 मिश्रा इत्यादि द्वारा बुके देकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। त्त पष्चात अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित करते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में के0आई0पी0एम0 परिवार के चेयरमैन श्री आ0डी0 सिंह द्वारा दुसरी वार र्निविरोध अध्यक्ष चुने जाने पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया था इस समारोह में श्री आर0डी0 सिंह द्वारा संलग्न अभिनन्दन पत्र पढ़ कर श्रीमती साधना सिंह को हस्तगत किया गया। ततपष्चात श्रीमती सत्या पाण्डेय जी ने भी दुसरी बार श्रीमती साधना सिंह के अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी एवं विधायक, फतेह बहादुर सिंह को भी धन्यवाद दिया और कहा कि श्रीमती साधन सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के पीछे आपका सहयोग को बल मिल रहा है और ये मेरे लिये बड़े हर्श का विशय है कि महिला षसक्तिकरण के इस दौर में एक महिला पुनः जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गयी है।
तो वही प्रदेश अध्यक्ष, विश्व हिन्दू महासंघ एवं सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उ0प्र0 के भिखारी प्रजापति ने श्रीमती साधना सिंह को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी एवं के0आई0पी0एम0 कालेज द्वारा किये जा रहे गरीब एवं मेधावी बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने पर तारीफ किया और आशा व्यक्त किया कि ये आगे भी चलता रहेगा।
इसी क्रम में श्री संजय पति त्रिपाठी द्वारा लिखी गयी पुस्तक ’’पगडन्डी एक यात्रा’’ का विमोचंन मुख्य अतिथि श्रीमती साधना सिंह द्वारा किया गया। लेखक संजय पति त्रिपाठी द्वारा अपने उदबोधन में पगडन्डी एक यात्रा के विषय में बताया कि इस पुस्तक को स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह, फतेह बहादुर सिंह एवं आर0डी0 सिंह कि अनसूनी कहानियों पर आधारित है। इस पुस्तक से आने वाले पिढ़ियों को संघर्शो से जुझकर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होगी।
इस कार्यक्रम के दौरान समाजिक क्षेत्र में उत्कृश्ट सेवा प्रदान करने वाले डा0 शरद मणि त्रिपाठी, डा0 राजेष मणी, भिखारी प्रजापति, लक्ष्मी नरायण राही एवं डा0 आर0एन0 सिंह को ’’शिक्षा गौरव सम्मान’’ से सम्मानित किया गया तो वही शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले के0आई0पी0एम-टक्निकल कैम्पस, गीडा, गोरखपुर के बी0टेक0 छात्र/छात्रायें क्रमशः कु. लकी वर्मा, कृश्णा षर्मा, निखिल मिश्रा, मिस प्रिया गुप्ता, मोहित गुप्ता, मनीश सिंह, दिलीप कुमार एवं जितेन्द्र मौर्या को इसी प्रकार फार्मेसी छात्र/छात्रायें क्रमशः पुश्पा उमांषकर गुप्ता, नीतू यादव, प्रखर श्रीवास्तव, सिप्रा यादव, लक्ष्मी श्रीवास्तव, षालिनी गुप्ता, अम्बिका यादव एवं पूजा षर्मा तो वही मैनेजमेन्ट छात्र/छात्रायें क्रमषः निधी कुषवाहा एवं विनय कुमार को ’’राइजिंग स्टार’’ सम्मान से नवाजा गया।
पूर्व मंत्री एवं मा0 विधायक श्री फतेह बहादुर सिंह जी ने अपने अध्यक्षीय भाशण में कहा कि गुरू गोरक्षनाथ के पावन भूमी पर मां0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया, स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह द्वारा नियोजित योजनाओं को पूर्ण कराने में अथक प्रयास कर रहे है तथा गोरखपुर जनपद ही नही पूरे प्रदेष के संवार्गीण विकास के लिये कार्य कर रहे है। इसी उद्देष्य से एक महिला को जिला पंचायत अध्यक्ष चुन कर गोरखपुर के विकास का भार दे दिया है जिसे हम सभी मिलकर विकास को ऊचाईयों तक पहुचाएगें। श्री सिंह ने गोरखपुर की जनता के साथ कैम्पीयरगंज से आये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया तथा उन्हे यह भी आष्वासन दिया कि हम कैम्पीयगंज के विकास के लिए हमेषा आपके साथ रहे है और रहूॅगा।
इस कार्यक्रम के अन्त में संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद कुमार सिंह, प्रबन्धक श्रीमती सुनीता सिंह जी द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए श्री मृत्युजय सिन्हा एवं के.आई.पी.एम. परिवार के सभी शिक्षकगण एवं छात्र/छात्राओं तथा गोरखपुर क्षेत्र से आये सभी सम्मानित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया।