संतकबीरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर जैसे ही आसमान में दिखा भाजपा नेताओं के कदम स्वागत के लिए बने हेलीपैड की तरफ़ बढ़ने लगे। हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री के उतरने के बाद जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, सदर विधायक जय चौबे,प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल,मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल, मंत्री श्री राम चौहान के साथ कदमताल करते हुए मेंहदावल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व मौजूदा चेयरमैन प्रतिनिधि भाजपा नेता मोतीलाल जायसवाल ने गर्मजोशी के साथ सीएम योगी का स्वागत किया। भगवा वस्त्र धारण कर औरों से अलग नज़र आये भाजपा नेता मोतीलाल जायसवाल ने मुख्यमंत्री को जैसे ही प्रणाम किया वैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका कुशलक्षेम पूंछा और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ बहुप्रतीक्षित जिला कारागार का लोकार्पण करने के लिए आये थे जहां उन्होंने 125.99 करोड़ की लागत से बने नव निर्मित जिला कारागार के लोकार्पण के साथ 245 करोड़ रु की अन्य विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।सीएम के काफिले के साथ सभा स्थल पहुंचे पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता मोतीलाल जायसवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आदरणीय महाराज योगी जी के कुशल नेतृत्व में आज प्रदेश चहुंमुखी विकास की तरफ है, ग़रीबो को आज उनका हक मिल रहा है, सर्वसमाज खुशहाल है। यूपी सीएम योगी को सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री करार देते हुए बीजेपी नेता मोतीलाल जायसवाल ने कहा कि जिले के विकास के लिए महाराज जी के द्वारा द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज सभी को मिल रहा है।उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज प्रदेश यदि खुशहाली की तरफ अग्रसर है तो सिर्फ आदरणीय मुख्यमंत्री योगी जी के नाते ही है, विकास की कई योजनाओं को चलाकर महाराज जी की सरकार ने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है,बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करने वाली आदरणीय महाराज जी की सरकार में ‘पहले उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं. माफिया अवैध तरह से ज़मीनों पर कब्ज़ा करते थे। आज योगी आदित्यनाथ महाराज जी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को आगे ले जाने का काम किया है। सीएम योगी को प्रदेश का लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताते हुए उन्हें अब तक का सबसे कामयाब मुख्यमंत्री करार दिया। भाजपा नेता मोतीलाल जायसवाल ने कहा कि आदरणीय यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास किया है।