&भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के पांच गांवो में स्वास्थ टीम जांचा लोंगो का स्वास्थ्य।
सिद्धार्थनगर।भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवो टीम बना कर लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है, जिसमे लोंगो के स्वास्थ परीक्षण कर आवश्यक दवाएं देने के साथ ही जल जनित बीमारीयों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
सोमवार को भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव वीरपुर एहतमाली, वीरपुर कोहल, चंदनजोत,गोनकोट कोहल तथा नेहतुआ गांव में अक्षीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा के निर्देश पर सुपरवाइजर राजीव कुमार त्रिपाठी के अगुआई में अनिल चौधरी,पवन चौधरी,दीपक वर्मा,मनोज मिश्रा के उपस्थिती में स्वास्थ शिविर लगा कर 205 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया। क्लोरीन,ब्लीचिंग पाऊडर का वितरण कर स्वच्छ पानी पीने के साथ ही घर के आस पास साफ सफाई पर ध्यान रखने का निर्देश दिया।
अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र मणि ओझा नें कहा कि हमारी स्वास्थ टीम के द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित गांवो में बाढ़ के दौरान से शिविर लगा कर स्वास्थ परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं।लोगो को जल जनित बीमारीयों से बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर जागरूक भी किया जा रहा है इस लिए पूरे ब्लाक क्षेत्र में कही कोई बीमारी नही फैली है।