सेमरियावां। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशचंद्र शर्मा के आह्वान पर पुरानी पेंशन सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के सभी जनपदों की तरह
संतकबीरनगर के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर 14 सितंबर को अपनी मांगों को लेकर सेमरियावां ब्लॉक के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव,गंगा प्रसाद यादव ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया। जिला उपाध्यक्ष जफीर अली,ब्लॉक अध्यक्ष मो आजम,मो शोएब अख्तर मंत्री और राम निवास कोषाध्यक्ष ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका/रसोईयाँ से सम्बन्धित 21 सूत्रीय माँगो के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 14 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक सेमरियावां में धरना प्रदर्शन चला।
शिक्षक नेताओं ने माँगों को सत्ता शासन से पूरा करने की मांग की। प्राथमिक शिक्षक संघ सदैव संघर्ष जारी रखेगा।
ये संगठन सन् 1921 से ही शिक्षको की लड़ाई लड़ते आ रहा है और यही संगठन ऐसा है जो सरकार को अपना बात मनाने मे मजबुर करता है।
जिला उपाध्यक्ष जफीर अली ने बताया कि शिक्षक संगठन की यह 21 सूत्रीय प्रमुख मांगे हैं।
1. *पुरानी पेंशन बहाल करो*।
2. कैश लेस चिकित्सा, ए 0 सी 0 पी , उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार अवकाश दो
3. *छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर , बिजली , पंखे* , *पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चाहर दीवारी दो*
4. प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक , प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक , लिपिक , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं चौकीदार दो।
5. *शिक्षकों के अन्तःजनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय ( आकांक्षी जनपद सहित ) स्थानान्तरण करो*।
6.संविलियन निरस्त करो , शिक्षकों को पदोन्नति दो।
7. *ऑनलाईन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण बन्द कर*
8. 17140 व 18150 की विसंगति दूर करो; सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दो।
9. *सेवानिवृत्त शिक्षकों / पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण करो*।
10. सभी शिक्षा मित्र , अनुदेशक , विशेष शिक्षक एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को स्थाई शिक्षक बनाओ।
11. *सभी रसोईयों को स्थाई करो एवं प्रतिमाह रुपये 10,000 / – मानदेय दो।* 12. ऑगनवाड़ी सहायिका को रु 0 10,000 / – एवं आँगनवाड़ी कार्यकत्री को ₹ 15,000 / -प्रति माह मानदेय दो।
13. *परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता , नगर प्रतिकर भत्ता बहाल करो एवं महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान करो। 14. सामूहिक बीमा की धनराशि रुपये दस लाख करो*।
15. वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश वापस लो।
16. *उ 0 प्र0 शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस लो।*
17. मृतक शिक्षकों के परिवारों को ग्रेच्युटी का भुगतान करो।
18. *मृतक शिक्षकों के आश्रितों को टी 0 ई0 टी 0 से मुक्ति दो।*
19. मृतक शिक्षकों के आश्रितों को लिपिक के अधिसंख्य पदों पर नियुक्ति दो।
20.कोरोना महामारी एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान मृत शिक्षक,शिक्षा मित्र एवं *अनुदेशकों के परिवारों को* 01 करोड़ रुपये का मुआवजा दो
21. मृतक *शिक्षा मित्र , अनुदेशक एवं विशेष शिक्षक को आश्रित को नौकरी दो*
.
अंबिका देवी यादव जिला अध्यक्ष ,गंगा प्रसाद यादव संरक्षक,विजयनाथ यादव,शोएब अहमद,
जफीर अली जिला उपाध्यक्ष, अब्दुर्रहीम मंत्री ,मो आजम,शोएब अख्तर,राम निवास,विनोद यादव,अजीत सिंह,फूल चंद,मुख्तार आलम सिद्दीकी,मनोजकुमार,बैरागी,,इम्तियाज अहमद,शिव चरण गुप्ता,असरारुल हक,जुबेर अहमद,रामनिहोर,अब्दुस्सलाम,सुहेल अहमदअब्दुर्रहमान, कमाल अहमद,डीएन यादव,हिमांशु पाण्डेय,सुधीर श्रीवास्तव,रशीद अहमद,मो ताहिर,राम राज,अबुल कलाम,सोबीन अहमद,उर्मिला सिंह, चंदना रानी,अंशिका वर्मा,इंद्रजीत यादव,सौरभ सिन्हा,बेलाल अहमद,मुबारक हुसैन आदि मौजूद रहे।
इस धरना में
शिक्षा मित्र संघ,अनुदेशक संघ,कस्तूरबा गांधी टीचर्स संघ और रसोइया बड़ी संख्या में शामिल हुए और अपनी समस्या रखी।