&जमसमस्याओं के जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन।
& कहा उजियार क्षेत्र कुछ ही समय राज्य स्तर पर बनेगा एक मिशाल।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की समस्याओं से हुए अवगत,जल्द समाधान का दिया आश्वासन
संतकबीरनगर-जिले के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने बुधवार को ब्लाक सभागार में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याओं तथा जनसमस्याओं से अवगत हुए ।इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाओं से पात्रों को लाभ दिलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उजियार की जनता और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक तरफा प्यार दिया है उसका कर्ज विकास की गंगा बहाकर उतारा जाएगा। प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि मात्र दो वर्ष के कार्यकाल में ब्लाक मुख्यालय समेत ग्राम पंचायतों में विकास कार्य हुए थे और अब पूरे कार्यकाल के दौरान विकास की किरण गांव-गांव पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि हर दरवाजे तक विकास की किरण पहुंचे और ब्लाक का नाम राज्य स्तर पर चमके यही उनका सपना है और इसके लिए शतत प्रयास जारी है।इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की समस्याओं से भी अवगत हुए और उसके जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस दौरान मुख्यरूप से संजय सिंह,गुफरान मुनीर, जुनेद अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, प्रधान प्रतिनिधि सैथवलियां,मो.आसिफ, जुनेद अहमद , सईदुज्जमा प्रधान पुरवा, इस्माईल, मोहम्मद इब्राहिम,बीडीसी इरफान अहमद,अबूबकर बीडीसी, अतीकुर्रहमान बीडीसी,राजमून बीडीसी, एबाद अहमद बीडीसी, अब्दुर्रऊफ बीडीसी, सलीम बीडीसी, छोटू बीडीसी,पिंटू कुमार, रामकुमार ,शोएब अंसारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।