सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है ♦   &धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बरघाट गांव का मामला। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बरघाट में सांड के हमले से एक अधेड़ बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर पशुपालन विभाग तक कि लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। थानाक्षेत्र के स्यौहा बाबू निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव के आसपास एक सांड घूम रहा है जो आए दिन रास्ते से आने जाने वाले लोगों को दौड़ाकर बुरी तरह से घायल कर दे रहा है। ग्रामीण काफी दहसत में है। बुधवार को बरघाट निवासी छोटकान साहनी उम्र लगभग 65 वर्ष सीवान से खेत देखकर घर जा रहे थे कि रास्ते में पीछे से सांड ने हमला कर दिया। सांड उन्हें पटक पटक मारा। आस पास लोगों ने यह घटना देखकर दौडा। तब तक सांड उनको बुरी तरह से घायल कर दिया था। इसकी सूचना परिजनों को मिली उनको इलाज के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पता चला कमर में काफी चोट लगी है जबकि बाया पैर टूट गया है। महेंद्र सिंह ने बताया इसकी शिकायत उन्होंने खंड विकास अधिकारी सांथा से की लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी महोदया को भी किए लेकिन अभी तक सांड को पकड़वाने का कोई उपाय नहीं किया गया है। सांड के हमले से अगर किसी की जान चली गई तो उसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

संतकबीरनगर-सांड के हमले से अधेड़ घायल_रिपोर्ट-विष्णु स्वरूप

 

&धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बरघाट गांव का मामला।

धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बरघाट में सांड के हमले से एक अधेड़ बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर पशुपालन विभाग तक कि लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
थानाक्षेत्र के स्यौहा बाबू निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव के आसपास एक सांड घूम रहा है जो आए दिन रास्ते से आने जाने वाले लोगों को दौड़ाकर बुरी तरह से घायल कर दे रहा है। ग्रामीण काफी दहसत में है। बुधवार को बरघाट निवासी छोटकान साहनी उम्र लगभग 65 वर्ष सीवान से खेत देखकर घर जा रहे थे कि रास्ते में पीछे से सांड ने हमला कर दिया। सांड उन्हें पटक पटक मारा। आस पास लोगों ने यह घटना देखकर दौडा। तब तक सांड उनको बुरी तरह से घायल कर दिया था। इसकी सूचना परिजनों को मिली उनको इलाज के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पता चला कमर में काफी चोट लगी है जबकि बाया पैर टूट गया है। महेंद्र सिंह ने बताया इसकी शिकायत उन्होंने खंड विकास अधिकारी सांथा से की लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी महोदया को भी किए लेकिन अभी तक सांड को पकड़वाने का कोई उपाय नहीं किया गया है। सांड के हमले से अगर किसी की जान चली गई तो उसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!