संतकबीरनगर जिले में पहुंची सीआईएसएफ जवानों की रैली को सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीआइएसएफ के जवान साइकिल रैली लेकर जिला मुख्यालय खलीलाबाद के NH 28 पर पहुंचे थे जहां सभी जवानों का सदर विधायक जय चौबे की अगुवाई में स्वागत किया गया, आपको बता दें कि आजादी के 75वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। 11सितंबर को चंपारण से निकली यात्रा 2 अक्टूबर को दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचेगी।जिले में पहुंची यह साइकिल रैली सीआईएसएफ़ रांची की टीम है जो आईजी हेमराज गुप्ता के निर्देशन में यह चल रही है ।भाई चारा एकता, अखंडता और अहिंसा के सन्देश देती यह रैली जब जिले के NH 28 स्थित ओम बस सर्विस सेंटर पर पहुंची तब समाजसेवी आंनद यादव के अगुवाई में चंदन लगाकर जवानों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामाशीष उपाध्याय,पूर्व प्रधान कल्लू सिंह,सतीश राय विकास यादव सुजीत कुमार रावत,सलीम जावेद,धीरज चौरसिया, कृष्ण मोहन पांडेय मनीष त्रिपाठी अजय यादव ने भी जवानों को माला पहनाकर स्वागत किया तथा सभी को साल भेंटकर सम्मानित किया। जवानों का फूल मालाओं से स्वागत के साथ विधायक जय चौबे ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर उन सभी जवानों को सम्मानित किया जो आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली के माध्यम से हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचेंगे। जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्घासुमन अर्पित कर सीआईएसएफ जवान अपनी यात्रा का समापन करेंगे। संत नगरी संतकबीरनगर में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले विधायक जय चौबे ने कहा हमारा सौभाग्य है कि सीआइएसएफ के जवान अमृत महोत्सव के तहत् आज अपनी यात्रा के तहत यहां पहुंचे थे,उन्होंने कहा कि यह रैली पूरे देश को अहिंसा, सत्यता,राष्ट्रीय एकता और अखंडता का सन्देश दे रही है। हमे इसी एकता और अखंडता को अक्षुण रखना है ताकि देश और अधिक उन्नति की तरफ अग्रसर हो सके।