मेंहदावल विधानसभा के कुल 143 गांवो में बाढ़ से क्षति
बखिरा। विगत दिनों हुई अतिवृष्टि की वजह से मेहदावल विधानसभा के चारो ब्लाकों के करीब 143 गांवो की फसल प्रभावित हुई है। मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान धान व अन्य फसलों के नुकसान का हाल जाना। इसकी भरपाई के लिये किसानों को बतौर मुआवजा धनराशि दिए जाने के लिए जिलाधिकारी को एक पत्र विधायक ने दिया है।
राकेश सिंह बघेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ब्लाकों के गांवों के भ्रमण में संज्ञान में आया है कि विधानसभा मेहदावल के बघौली ब्लाक के 30, बेलहरकला के 36, मेहदावल के 63 व सांथा ब्लाक के 14 गांवों में बाढ़ व आंशिक बाढ़ की स्थिति है। इन सभी 143 गांवों के अन्नदाताओं की फसलों को बाढ़ व अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। शासन की मंशानुरूप राजस्व व किसान बीमा कंपनियों सन्युक्त जांच करके अन्नदाताओं के फसलो का उचित मुआवजा अबिलम्ब आपदा राहत व किसान बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दिए जाने के लिए कार्य करे। जनहितार्थ व शासन की मंशा के आनुरूप यह कार्य अति आवश्यक है।