उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सिराथू तहसील क्षेत्र के चतुरी पुर गांव में एक मासूम बच्चे की खेलते समय विद्युत पोल में लगे स्टे वायर को छूने से दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्यालय मार्ग पर रख घंटों जाम लगाया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया।
सैनी कोतवाली अंतर्गत चतुरी पुर गांव के भगवान दिन सरोज का 7 वर्षीय पुत्र नंदन खेलते खेलते बिजली के खंभे के स्टे वायर को पकड़ लिया जिससे वह बुरी तरीके से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई परिजनों को घटना की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कसूरवार मानते हुए कमासिन चौराहे से मंझनपुर मुख्यालय को जाने वाली रोड पर शव को रखकर घंटो जाम लगाया सूचना पर पहुंची सैनी पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। वही मौके पर पहुंचे विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल ने भी लोगों को समझाया और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बात कर चतुरी पुर गांव में जर्जर
तारों और विद्युत व्यवस्था को ठीक करवाने के लिए निर्देशित किया हला की जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया क्षेत्राधिकारी सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण का कहना है की एक मासूम की करंट लगने से मौत हुई है आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई किसी भी प्रकार की जाम की कोई शिकायत नहीं है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई की जा रही है।