सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर 29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपद स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज दिनाँक 19-09-2021 को दिन में 11 बजे से 1 बजे तक अटल टिंकरिंग लैब के प्लेटफार्म से हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर से किया गया । इस कार्यशाला में जनपद के 50 विद्यालयों से 62 विज्ञान अध्यापक तथा 56 बाल वैज्ञानिक रजिस्टर हुए थे परंतु कार्यशाला में कुल 86 लोग जुड़े । कार्यशाला का संचालन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस संत कबीर नगर के जनपद समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह ने किया । उन्होंने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया कि इसका उद्देश्य देश के कोने कोने में जाकर विज्ञान प्रतिभाओं की खोज करना एवं उन्हें तार्किक वैज्ञानिक खोज की दिशा में आगे बढ़ाना है । स्वागत भाषण में विज्ञान क्लब के समन्वयक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली की प्रधानाध्यापिका निशा यादव ने कहा कि जिस प्रकार 2019 में जनपद के बाल वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया उसी प्रकार हम सब लोग मिलकर प्रयास करें जिससे जनपद का नाम देश के पटल पर लाया जा सके । इस कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश के समन्वयक एवं विकास के डायरेक्टर डॉ एसके सिंह ने एक अच्छी विज्ञान प्रोजेक्ट के क्या-क्या गुण होने चाहिए पर प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि के रूप में जनपद संत कबीर नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश कुमार सिंह ने आशा व्यक्त की कि जनपद के बाल वैज्ञानिक कोरोना काल के पश्चात पुनः पूरे उत्साह के साथ बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभाग करेंगें । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस युवा वैज्ञानिकों को ऐसा मंच प्रदान करता है जहां वे अपने शोध कार्य को प्रदर्शित करके अपनी खोज एवं ज्ञान की प्यास को तृप्त कर पाते हैं तथा इसके माध्यम से ग्रुप में कार्य करने की शक्ति का विकास होता है । बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रोजेक्ट कैसे बनाए जाएं उन में क्या-क्या विशेषताएं हों कि वह प्रत्येक स्तर से पार होते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करें इस पर विस्तार से डॉ विजय कुमार ने प्रकाश डाला । डॉ विजय कुमार जूलॉजी में राजकीय डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं तथा स्टेट एकेडमिक कमेटी उत्तर प्रदेश पूर्वी के सदस्य भी हैं । अटल टिंकरिंग लैब ने ऐसे बाल वैज्ञानिकों एवं शिक्षकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की थी जिनके पास मोबाइल नहीं है या नेटवर्क की समस्या के कारण नही जुड़ पाते है , उन्हें लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर की सहायता से कार्यशाला को सुनवाया एवं दिखाया गया । इसमें विभिन्न विद्यालयों के बाल वैज्ञानिक ऐश्वर्या भट्ट, मधुबाला, नितेश कुमार, सर्वेश कुमार, विशाल चौरसिया, अंकुर मद्धेशिया, अतुल मद्धेशिया, विकास चौरसिया, सौरव यादव और अभिषेक सैनी सम्मिलित है । ऑफलाइन माध्यम से इसमें कृषक औद्योगिक पाल के पिंटू यादव तथा गन्ना विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लोकेश पांडे ने भी प्रतिभाग किया । ऑनलाइन / ऑफलाइन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अटल टिंकरिंग लैब हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के टेक्निकल एडवाइजर राज कश्यप एवं सुशांत यादव ने सहयोग किया । इस कार्यशाला में विशेष रुप से अवध नारायण मिश्रा, डॉ अनुपम पति त्रिपाठी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ हरी प्रकाश पाठक, विनय स्वरूप मिश्र, अखिलेश कुमार भारती इत्यादि उपस्थित रहे ।

29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान मार्गदर्शक कार्यशाला को सुनने के लिये किया गया विशेष प्रबन्ध

संतकबीरनगर

29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपद स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज दिनाँक 19-09-2021 को दिन में 11 बजे से 1 बजे तक अटल टिंकरिंग लैब के प्लेटफार्म से हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर से किया गया ।
इस कार्यशाला में जनपद के 50 विद्यालयों से 62 विज्ञान अध्यापक तथा 56 बाल वैज्ञानिक रजिस्टर हुए थे परंतु कार्यशाला में कुल 86 लोग जुड़े । कार्यशाला का संचालन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस संत कबीर नगर के जनपद समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह ने किया । उन्होंने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया कि इसका उद्देश्य देश के कोने कोने में जाकर विज्ञान प्रतिभाओं की खोज करना एवं उन्हें तार्किक वैज्ञानिक खोज की दिशा में आगे बढ़ाना है ।
स्वागत भाषण में विज्ञान क्लब के समन्वयक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली की प्रधानाध्यापिका निशा यादव ने कहा कि जिस प्रकार 2019 में जनपद के बाल वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया उसी प्रकार हम सब लोग मिलकर प्रयास करें जिससे जनपद का नाम देश के पटल पर लाया जा सके । इस कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश के समन्वयक एवं विकास के डायरेक्टर डॉ एसके सिंह ने एक अच्छी विज्ञान प्रोजेक्ट के क्या-क्या गुण होने चाहिए पर प्रकाश डाला ।
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद संत कबीर नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश कुमार सिंह ने आशा व्यक्त की कि जनपद के बाल वैज्ञानिक कोरोना काल के पश्चात पुनः पूरे उत्साह के साथ बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभाग करेंगें । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस युवा वैज्ञानिकों को ऐसा मंच प्रदान करता है जहां वे अपने शोध कार्य को प्रदर्शित करके अपनी खोज एवं ज्ञान की प्यास को तृप्त कर पाते हैं
तथा इसके माध्यम से ग्रुप में कार्य करने की शक्ति का विकास होता है । बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रोजेक्ट कैसे बनाए जाएं उन में क्या-क्या विशेषताएं हों कि वह प्रत्येक स्तर से पार होते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करें इस पर विस्तार से डॉ विजय कुमार ने प्रकाश डाला । डॉ विजय कुमार जूलॉजी में राजकीय डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं तथा स्टेट एकेडमिक कमेटी उत्तर प्रदेश पूर्वी के सदस्य भी हैं ।
अटल टिंकरिंग लैब ने ऐसे बाल वैज्ञानिकों एवं शिक्षकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की थी जिनके पास मोबाइल नहीं है या नेटवर्क की समस्या के कारण नही जुड़ पाते है , उन्हें लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर की सहायता से कार्यशाला को सुनवाया एवं दिखाया गया । इसमें विभिन्न विद्यालयों के बाल वैज्ञानिक ऐश्वर्या भट्ट, मधुबाला, नितेश कुमार, सर्वेश कुमार, विशाल चौरसिया, अंकुर मद्धेशिया, अतुल मद्धेशिया, विकास चौरसिया, सौरव यादव और अभिषेक सैनी सम्मिलित है । ऑफलाइन माध्यम से इसमें कृषक औद्योगिक पाल के पिंटू यादव तथा गन्ना विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लोकेश पांडे ने भी प्रतिभाग किया ।
ऑनलाइन / ऑफलाइन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अटल टिंकरिंग लैब हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के टेक्निकल एडवाइजर राज कश्यप एवं सुशांत यादव ने सहयोग किया । इस कार्यशाला में विशेष रुप से अवध नारायण मिश्रा, डॉ अनुपम पति त्रिपाठी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ हरी प्रकाश पाठक, विनय स्वरूप मिश्र, अखिलेश कुमार भारती इत्यादि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!