सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   टाण्डा नगर पालिका परिक्षेत्र में स्थित एक दर्जन से अधिक सड़कों को सही कराने की मांग कर रही सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट को बड़ी सफलता मिली है। नागर पालिका प्रशासन में हेल्प प्वाइंट एनजीओ को एक आश्वासन पत्र जारी कर बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि जल्द उक्त सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू होगा। हेल्प प्वाइंट एनजीओ अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी सहित आंदोलन में सराहनीय सहयोग के लिए स्थानीय लोगों व मीडिया बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है। हेल्प प्वाइन्ट एनजीओ द्वारा गत दिनों टाण्डा नगर पालिका परिक्षत्रे की 13 सड़कों की बदहाली के सम्बंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अविलम्ब सही कराने से सम्बंधित आश्वासन पत्र की मांग किया था। एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद आश्वासन पत्र ना मिलने से आक्रोशित एनजीओ के सदस्यों ने आंदोलन की तरफ अपना कदम बढ़ाते हुए सोमवार को ताज तिराहा पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के सामने सुनील सावंत के नेतृत्व में ताली व थाली बजाने का काम किया जिसका जनपद के पत्रकारों द्वारा प्रमुख्यता से कवर किया गया था। हेल्प प्वाइंट द्वारा गुरुवार को नगर पालिका ईओ का घेराव करना प्रस्तावित था लेकिन बुधवार को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा हेल्प प्वाइंट एनजीओ को उक्त 13 सड़को के सम्बंध में बिंदुवार आश्वासन पत्र उपलब्ध करा दिया जिसके कारण ईओ के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार हेल्प प्वाइंट के मांग पत्र के क्रम संख्या 01, 02, 03, 05 व 10 का पूर्व में पूर्व में टेंडर कराया गया है जिसपर सम्बंधित संस्था/ठेकेदार द्वारा शीघ्र कार्य शुरू कराया जाएगा जबकि क्रम संख्या 07 व 13 पर सम्बंधित संस्था द्वारा मरम्मत का कार्य कराया जाना है। मांग पत्र के क्रम संख्या 04, 06, 08, 09, 11 व 12 अर्थात 06 सड़कों को कार्य योजना में शामिल करते हुए गत 14 सितंबर को जिलाधिकारी के पास सस्वीकृति के लिए भेज दिया गया है और पूर्ण विश्वास है कि जनहित में उक्त सभी सड़कों को कार्य योजना में स्वीकार कर लिया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आर.पी श्रीवास्तव ने बताया कि टाण्डा नगर क्षेत्र के बदहाल सड़कें जल्द सुंदर नज़र आने लगेगी। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्गों को हार्ट मिक्स प्लांट की तर्ज़ पर बनेगी और सभी सड़कों को पांच वर्ष तक सम्बंधित संस्था/ठेकेदारों की गारंटी में रखा जायेग। हेल्प प्वाइंट एनजीओ के अध्यक्ष आलम खान ने उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक सहित नगर क्षेत्र वासियों व मीडिया बन्धुओ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निविदा हो चुकी सड़कों का कार्य अगर शीघ्र नहीं शुरू कराया गया तो पुनः आंदोलन किया जाएगा।  

अंबेडकरनगर-हेल्प प्वाइंट एनजीओ का संघर्ष लाया रंग ,थाली और ताली बजाकर नगर पालिका को जगाने का किया था काम,आश्वासन पत्र जारी_रिपोर्ट-अदनान अहमद

 

टाण्डा नगर पालिका परिक्षेत्र में स्थित एक दर्जन से अधिक सड़कों को सही कराने की मांग कर रही सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट को बड़ी सफलता मिली है। नागर पालिका प्रशासन में हेल्प प्वाइंट एनजीओ को एक आश्वासन पत्र जारी कर बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि जल्द उक्त सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू होगा। हेल्प प्वाइंट एनजीओ अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी सहित आंदोलन में सराहनीय सहयोग के लिए स्थानीय लोगों व मीडिया बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
हेल्प प्वाइन्ट एनजीओ द्वारा गत दिनों टाण्डा नगर पालिका परिक्षत्रे की 13 सड़कों की बदहाली के सम्बंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अविलम्ब सही कराने से सम्बंधित आश्वासन पत्र की मांग किया था। एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद आश्वासन पत्र ना मिलने से आक्रोशित एनजीओ के सदस्यों ने आंदोलन की तरफ अपना कदम बढ़ाते हुए सोमवार को ताज तिराहा पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के सामने सुनील सावंत के नेतृत्व में ताली व थाली बजाने का काम किया जिसका जनपद के पत्रकारों द्वारा प्रमुख्यता से कवर किया गया था। हेल्प प्वाइंट द्वारा गुरुवार को नगर पालिका ईओ का घेराव करना प्रस्तावित था लेकिन बुधवार को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा हेल्प प्वाइंट एनजीओ को उक्त 13 सड़को के सम्बंध में बिंदुवार आश्वासन पत्र उपलब्ध करा दिया जिसके कारण ईओ के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार हेल्प प्वाइंट के मांग पत्र के क्रम संख्या 01, 02, 03, 05 व 10 का पूर्व में पूर्व में टेंडर कराया गया है जिसपर सम्बंधित संस्था/ठेकेदार द्वारा शीघ्र कार्य शुरू कराया जाएगा जबकि क्रम संख्या 07 व 13 पर सम्बंधित संस्था द्वारा मरम्मत का कार्य कराया जाना है। मांग पत्र के क्रम संख्या 04, 06, 08, 09, 11 व 12 अर्थात 06 सड़कों को कार्य योजना में शामिल करते हुए गत 14 सितंबर को जिलाधिकारी के पास सस्वीकृति के लिए भेज दिया गया है और पूर्ण विश्वास है कि जनहित में उक्त सभी सड़कों को कार्य योजना में स्वीकार कर लिया जाएगा।
अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आर.पी श्रीवास्तव ने बताया कि टाण्डा नगर क्षेत्र के बदहाल सड़कें जल्द सुंदर नज़र आने लगेगी। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्गों को हार्ट मिक्स प्लांट की तर्ज़ पर बनेगी और सभी सड़कों को पांच वर्ष तक सम्बंधित संस्था/ठेकेदारों की गारंटी में रखा जायेग। हेल्प प्वाइंट एनजीओ के अध्यक्ष आलम खान ने उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक सहित नगर क्षेत्र वासियों व मीडिया बन्धुओ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निविदा हो चुकी सड़कों का कार्य अगर शीघ्र नहीं शुरू कराया गया तो पुनः आंदोलन किया जाएगा।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!