महाराष्ट्र पुलिस क्राइम ब्रान्च मुम्बई व थाना त्रिलोकपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में मुम्बई ट्रेनों में हुए चोरी का माल बरामद।
बोरीबली रेलवे पुलिस थाना त्रिलोकपुर
मुंबई रेलवे में चोरी किये गये माल के बरामदगी के सम्बन्ध में महाराष्ट्र पुलिस से पुलिस इंस्पेक्टर सचिन लोखण्डे, हे0का0 सुसान्त सिन्दे, हे0का0 सुरेश एल्ला, पी0एन0 प्रसान्त सालुन्के, पीसी रविन्द्र ठाकुर थाना त्रिलोकपुर आये और प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा से समन्वय स्थापित किये l जिसपर प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर महाराष्ट्र पुलिस से आये अधिकारी कर्मचारीगण के साथ अभियुक्त प्रदीप कुमार अवधराम चतुर्वेदी निवासी देवरिया चमन थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा चोरी किये सामानों को अभियुक्त के निशादेही पर तीन अदद लैपटाल, 15 अदद पेनड्राइव, 3 अदद पावर बैंक, 4 अदद हार्डडिस्क, 1 बड़ा ब्लूटूथ बरामद किया गया ।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI